19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
मनोरंजन

The Immortal Ashwatthama का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

साल 2019 में रिलीज हुई विक्की कौशल अभिनीत सुपरहिट फिल्म URI: The Surgical Strike के आज दो साल पूरे हो गए है। आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी।

फिल्म के दो साल पूरे होने पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने एक बार फिर विक्की कौशल के साथ फिल्म बनाने का ऐलान किया है और इस फिल्म का नाम होगा The Immortal Ashwatthama.

इसकी जानकारी अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर फैंस को दी। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर करते हुए लिखा-‘अभिभूत और खुश हूं! ‘URI: The Surgical Strike‘ के दो साल पूरे होने के मौके पर टीम आपको ‘The Immortal Ashwatthama’ की एक झलक दिखा रही है। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ 

साइंस फिक्शन थ्रिलर होगी विक्की की ये फिल्म

सोशल मीडिया पर फिल्म के ये दोनों फर्स्ट लुक पोस्टर काफी पसंद किये जा रहे हैं। विक्की की यह फिल्म एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर विक्की काफी उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी महाभारत के किरदार अश्वथामा से प्रेरित होगी, जिसे आज के समय के अनुसार पेश किया जायेगा।

वहीं इस फिल्म से दर्शकों के सामने एक बार फिर से फिल्म उरी की टीम होगी। फिल्म Uri: The Surgical Strike की तरह इस फिल्म को आदित्य धर निर्देशित करेंगे और विक्की कौशल लीड रोल में होंगे।

फिल्म के निर्माता भी रोनी स्कूवाला ही होंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा की पिछली बार की तरह ही क्या इस बार भी यह तिकड़ी जोड़ी दर्शकों का दिल जीत पायेगी या नहीं ! फिलहाल The Immortal Ashwatthama फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शशिकला का 88 की उम्र में हुआ निधन

Related posts

बालिका वधू की ‘दादी सा’ सुरेखा सीकरी का Cardiac Arrest से निधन

Buland Dustak

Mohammed Rafi: शहंशाह-ए-तरन्नुम के नाम से मशहूर थे मोहम्मद रफी

Buland Dustak

फिल्म सिटी को यूपी में मिली मंजूरी, मथुरा से वेब सीरीज की शूटिंग शुरु

Buland Dustak

अनुपम और किरण खेर ने दी एक-दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई

Buland Dustak

सोशल मीडिया व OTT प्लेटफार्म के लिए केन्द्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Buland Dustak

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में कई फिल्म हस्तियों की बढ़ेगी मुसीबत, 30 मोबाइल का डाटा रिकवर

Buland Dustak