मनोरंजन

16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ के सुसाइड पर जय भानुशाली ने कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से अभी तक उनके फैंस उभरे नहीं थे कि अब टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ के सुसाइड कर ली। मात्र 16 साल की सिया की सुसाइड की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने सुसाइड से कुछ घंटे पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वो एक पंजाबी गाने पर डांस कर रही थी।

इसके साथ ही उन्होंने टिक टॉक पर भी एक वीडियो अपलोड की थी। मैनेजर अर्जुन सरीन के मुताबिक एक रात पहले सिया से गाने के सिलसिले में बातचीत हुई थी। तब उनका मूड अच्छा था। उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि सिया ने ऐसा क्यों किया।

मानसिक तनाव से परेशान होने पर साइकेट्रिस्ट से करें संपर्क

लगातार सोशल मीडिया पर आ रही इस तरह की खबरों से पहली बार टीवी एक्टर जय भानुशाली सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते जब वो ऐसी खबरें सुनते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है। आजकल बच्चे बिना सोचे समझे सीधा सुसाइड का कदम उठा लेते हैं। वो अपने पेरेंट्स के बारे में नहीं सोचते कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए कितने त्याग किए हैं।

अगर आपको दिक्कत होती है तो अपने दोस्तों या साइकाट्रिस्ट (मनोरोग चिकित्सक) को अपने मन की बात बताएं। इन दिनों सभी परेशान हैं। किसी एक ने सुसाइड किया, इसका मतलब यह नहीं कि आप भी कर लेंगे। जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘सिया कक्कड़ के परिवार के लिए संवेदनाएं। सुसाइड समाधान नहीं है। अपने माता-पिता के बारे में सोचिए। आपके माता-पिता से बड़ा और जरूरी कुछ नहीं है। सब ठीक होगा, बस लड़ते रहिए।’

सिया कक्कड़ दिल्ली की गीता कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। सिया ने बुधवार रात को सुसाइड कर ली थी। सिया की मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने उसका मोबाइल, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर पर एक नजर

Related posts

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत

Buland Dustak

आज रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’

Buland Dustak

बर्थडे स्पेशल: अभिनेता विनोद खन्ना का सुपरस्टार से राजनेता बनने तक का सफर

Buland Dustak

शर्मन जोशी ने थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

Buland Dustak

रोमांटिक गानों के लिए मशहूर हैं दिग्गज गायक उदित नारायण

Buland Dustak

अनुराग कश्यप ने कसा तंज, बोले-इस नई कंगना को मैं नहीं जानता

Buland Dustak