मनोरंजन

कभी हथेली पर समेट ली थी सुशांत ने अपनी दुनिया

कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज भी अनसुलझी ही है। उनके फैंस और उनके सहयोगी रहे कई लोग आज भी उनकी यादें सोशल मीडिया पर सांझा करते रहते हैं। ऐसी ही एक भावुक तस्वीर सांझा की है सुशांत की फिल्म केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने।

सुशांत

अभिषेक कपूर ने ट्विटर पर सुशांत की हथेली की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी हथेली पर धर्म, विवाद, वादा, ईश्वर और जीवन भेदभाव नहीं करता जैसे कई शब्द लिखे हैं। इसमें जीवन को काटकर लिखा गया है, मौत भेदभाव नहीं करती। इसके अलावा अपने लोगों को बचाओ, लड़की का वादा जैसे कुछ गहरे रहस्य समेटे हुए कई शब्द भी लिखे गये हैं।

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अभिषेक कपूर ने लिखा है, ‘मुझे याद है जब मैं कहानी सुना रहा था और हम मंसूर के बारे में चर्चा कर रहे थे, वह हाथ पर कुछ लिख रहा था। मैंने उनसे पूछा ये क्या लिख रहे हो हाथ पर, उन्होंने कहा, ‘अपनी दुनिया समेट रहा हूं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, ‘उनके जैसा कभी कोई नहीं होगा। भले ही वह अब यहां नहीं हैं लेकिन उनसे ज्यादा जीवित कोई नहीं है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘वो क्या चीज है जो सुशांत के आते ही हमें इतना भावुक कर देती है? आपकी टिप्पणी पढ़कर मुझे रोना आ गया। काश मुझे उससे बातचीत करने का मौका मिल पाता।

उल्लेखनीय है कि इसी साल 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित बंगले में पाया गया था। उनकी रहस्यमयी मौत को लेकर सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां आज भी गहराई से छानबीन कर रही हैं। सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर ली है, लेकिन आज भी उसने अपनी जांच पूरी होने का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंदिल को छू लेने वाला है सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर

Related posts

46 की हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर, जानें उनकी टॉप 5 मूवीज

Buland Dustak

फिल्म ‘मोहब्बतें’ के 20 साल पूरे, बोले-मोहब्बतें बहुत कारणों से खास

Buland Dustak

रोमांटिक गानों के लिए मशहूर हैं दिग्गज गायक उदित नारायण

Buland Dustak

फराह खान ने शेयर किया ‘दिल बेचारा’ टाइटल ट्रैक का मेकिंग वीडियो

Buland Dustak

कंगना का मूवी माफिया पर हमला, बोली-मेरा अंत ही मेरी शुरुआत है

Buland Dustak

65 साल के हुए सतीश कौशिक, फिल्म ‘मासूम’ से की थी करियर की शुरुआत

Buland Dustak