23.1 C
New Delhi
December 2, 2023
एजुकेशन/करियर

सीबीएसई रिजल्ट घोषित, त्रिवेंद्रम अव्वल तो दिल्ली 14वें स्थान पर

- कुल 91.46 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, लड़कियों ने फिर बाजी मारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं जिसमे 91.46 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं के नतीजों में भी त्रिवेंद्रम रीजन शीर्ष पर रहा है। दिल्ली और गुवाहाटी अंतिम पायदानों पर हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को बधाई दी है। 

सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले 18 लाख से अधिक विद्यार्थियों के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ‘www.cbseresults.nic.in’ के माध्यम से घोषित कर दिये। इस वर्ष 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच 5377 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

10वीं कक्षा के लिए इस वर्ष 18,85,885 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि 18,73,015 विद्यार्थी परीक्षाओं में उपस्थित हुए। इनमें से 17,13,121 विद्यार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 91.46 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं जोकि गत वर्ष के 91.10 प्रतिशत के मुकाबले 0.36 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। 

सीबीएसई रिजल्ट


लड़कियों का शानदार प्रदर्शन

लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने इस बार 3.17 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। 2019 में जहां 92.45 लड़कियां सफल हुई थी वहीं इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 93.31 पर पहुंच गया है। हालांकि लड़कों का पास प्रतिशत गत वर्ष के 90.14 के समान ही है। इस साल ट्रांसजेंडर के पास प्रतिशत में भारी गिरावट देखी गई है। गत वर्ष यह आंकड़ा 94.74 था। वह इस वर्ष घटकर 78.95 प्रतिशत ही रह गया है।

90 प्रतिशत से अधिक पाने वाले

इस बार 1.84 लाख से अधिक विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसमें से 41 हजार छात्र ऐसे हैं जिनको 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। 

बोर्ड के 16 रीजन में त्रिवेंद्रम अव्वल तो गुवाहाटी फिसड्डी

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के 16 रीजनों में त्रिवेंद्रम 99.28 प्रतिशत, चेन्नई 98.95 प्रतिशत, बेंगलुरु 98.23 प्रतिशत क्रमशः शीर्ष तीन पायदानों पर हैं। इसके बाद पुणे 98.05, अजमेर 96.93, पंचकूला 94.31, भुवनेश्वर 93.20, भोपाल 92.86, चंडीगढ़ 91.83, पटना 90.69, देहरादून 89.72, प्रयागराज 89.12, नोएडा 87.51, दिल्ली वेस्ट 85.96 दिल्ली ईस्ट 85.79 और गुवाहाटी 79.12 प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर है। 

दिल्ली रीजन का प्रदर्शन गिरा

दिल्ली रीजन में 23,841 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 23,716 विद्यार्थी परीक्षाओं में उपस्थित हुए। इनमें से 23,400 विद्यार्थी अर्थात 98.67 प्रतिशत सफल हुए हैं जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 98.75 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में 83 और 12वीं में करीब 75 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

Related posts

NCPCR Survey: देश के 22 फीसदी स्कूलों की हालत जर्जर

Buland Dustak

डिजिटल भाषा प्रयोगशाला का केंद्रीय विद्यालय में किया गया उद्घाटन

Buland Dustak

IGNOU Admissions 2021: दाखिला शुरू, 15 जुलाई अंतिम तिथि

Buland Dustak

सरकारी स्कूलों 1 लाख छात्रों को School of Excellence के तहत मुफ्त शिक्षा

Buland Dustak

CSAT को सिविल सेवा परीक्षा से अभी हटाने की कोई योजना नहीं

Buland Dustak

उप राष्ट्रपति ने उच्च शिक्षा संस्थानों से किया सामाजिक समस्या पर शोध का आग्रह

Buland Dustak