30.6 C
New Delhi
July 4, 2025
बिजनेस

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 91 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

-टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को नुकासन 

नई दिल्‍ली: सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) रही। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अलावा इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी गिरावट आई है। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है। 

समीक्षाधीन हफ्ते में आरआईएल का मार्केट कैप 60,829.21 करोड़ रुपये घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, एचडीएफसी का मार्कट कैप 13,703.75 करोड़ रुपये घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,020.23 करोड़ रुपये घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपये रह गया है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,090.54 करोड़ रुपये घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि इंफोसिस का मार्केट कैप 1,055.27 करोड़ रुपये घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 20,482.86 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपये के स्‍तर पर और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 11,181.01 करोड़ रुपये बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा TCS की बाजार हैसियत 7,335.91 करोड़ रुपये बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपये रही।

सूची में आरआईएल पहले पायदान पर कायम 

शीर्ष 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें: अडानी और अंबानी के लिए स्वर्णकाल साबित हुआ कोरोना काल

Related posts

चौतरफा लिवाली से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 52,300 के पार

Buland Dustak

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2020 रैंकिंग में ये हैं देश के टॉप 10 राज्‍य

Buland Dustak

स्पाइसजेट कुशीनगर एयरपोर्ट से शुरू करेगी फ्लाइट, किराया 3662 रुपये

Buland Dustak

Landline Broadband कस्टमर्स को मिल सकती है सब्सिडी

Buland Dustak

जी-20 देशों में सबसे खराब स्थिति में भारत की अर्थव्यवस्था : आईएमएफ

Buland Dustak

डीजल के दाम 81 के पार, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

Buland Dustak