बिजनेस

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 91 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

-टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को नुकासन 

नई दिल्‍ली: सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) रही। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अलावा इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी गिरावट आई है। वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है। 

समीक्षाधीन हफ्ते में आरआईएल का मार्केट कैप 60,829.21 करोड़ रुपये घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, एचडीएफसी का मार्कट कैप 13,703.75 करोड़ रुपये घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,020.23 करोड़ रुपये घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपये रह गया है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,090.54 करोड़ रुपये घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि इंफोसिस का मार्केट कैप 1,055.27 करोड़ रुपये घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 20,482.86 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपये के स्‍तर पर और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 11,181.01 करोड़ रुपये बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा TCS की बाजार हैसियत 7,335.91 करोड़ रुपये बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपये रही।

सूची में आरआईएल पहले पायदान पर कायम 

शीर्ष 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें: अडानी और अंबानी के लिए स्वर्णकाल साबित हुआ कोरोना काल

Related posts

Gold Reserve के मामले में भारत नौवें पायदान पर: डब्लूजीसी

Buland Dustak

अमेजन के खिलाफ देशभर के व्यापारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Buland Dustak

तेल का उत्पादन बढ़ाने पर बनी सहमति, भारत को मिलेगी बड़ी राहत

Buland Dustak

जियो प्‍लेटफॉर्म में गूगल करेगी 33737 करोड़ रुपये निवेश

Buland Dustak

भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में फिर से निर्वाचित

Buland Dustak

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई कार हैरियर, कीमत 16.99 लाख रुपये

Buland Dustak