11.1 C
New Delhi
December 8, 2024
बिजनेस

कोरोना के खिलाफ 5 और वैक्सीन को मिलेगी अनुमति

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खतरे से निपटने के लिए भारत को जल्द ही 5 नई वैक्सीन मिल सकती हैं। अभी देश में सिर्फ दो Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन देश के कई हिस्सों से इसकी कमी होने की खबरें भी आने लगी हैं। ऐसे में अगर देश को कोरोना की 5 और वैक्सीन मिल जाती हैं, तो इससे कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को और गति मिल सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जुलाई से शुरू होने वाली तिमाही में कोरोना की पांच और Vaccine का इस्तेमाल शुरू हो सकता है। इन वैक्सीन Vaccine में डॉ रेड्डीज़ के सहयोग से तैयार हो रही रूस की Vaccine स्पूतनिक वी, बायोलॉजिकल-ई के सहयोग से बन रही जॉनसन एंड जॉनसन की Vaccine, सीरम इंडिया के सहयोग से तैयार की जा रही नोवावैक्स वैक्सीन, जायडस कैडिला Vaccine और भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन शामिल हैं।

कोरोना वैक्सीन
रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने भारत की फार्मा कंपनियों के साथ किये अनुबंध

बताया जा रहा है कि फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार कोविड- 19 वायरस पर काबू पाने के लिए करीब 20 Vaccine पर अलग अलग क्लीनिकल और प्री क्लीनिकल ट्रायल चलाया जा रहा है। इन सभी वैक्सीन में स्पूतनिक- वी को सबसे पहले मंजूरी मिलने की उम्मीद है। खबर तो ये भी है कि रूस में तैयार की गई स्पूतनिक वी को अगले दस दिनों के अंदर भारत में आपातकालीन परिस्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति भी मिल सकती है।

जबकि सभी क्लीनिकल ट्रायल सकारात्मक परिणाम के साथ पूरे होने के बाद उसे नियमित वैक्सीनेशन की भी अनुमति मिल जाएगी। इस Vaccine का उत्पादन करने के लिए रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने भारत की कई फार्मा कंपनियों के साथ अग्रिम अनुबंध भी कर लिया है। ताकि सभी ट्रायल्स का परिणाम आने और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर इस वैक्सीन का उत्पादन किया जा सके।

मंत्रालय से मिली जानकारियों के मुताबिक स्पूतनिक वी के अलावा जॉनसन एंड जॉनसन की Vaccine को भी अगस्त तक मंजूरी मिल सकती है। इसी तरह अगस्त में ही जायडस कैडिला का टीका भी आ सकता है। नोवावैक्स को  सितंबर तक और भारत बायोटेक की इंट्रानेजल Vaccine को अक्टूबर तक भारत में टीकाकरण की अनुमति मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6,023 नये मामले आये

Related posts

पीएम किसान योजना: 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में जमा हुए 18,000 करोड़

Buland Dustak

डीजल के दाम 81 के पार, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

Buland Dustak

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 91 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

Buland Dustak

म्युचुअल फंड में निवेश करना महंगा हुआ

Buland Dustak

फुटबॉलर रोनाल्डो के शब्दों से कोका कोला को 30 हजार करोड़ का घाटा

Buland Dustak

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 70% ट्रेड मार्जिन फिक्स

Buland Dustak