27.2 C
New Delhi
August 18, 2025
बिजनेस

देश का निर्यात 40.5 फीसदी बढ़कर 15.13 अरब डॉलर पर

-अक्टूबर के पहले पखवाड़े में निर्यात में 40.5 फीसदी उछाल

नई दिल्ली: निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात एक से 14 अक्टूबर, 2021 के दौरान 40.5 फीसदी बढ़कर 15.13 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को इससे संबंधित प्रारंभिक आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के पहले पखवाड़े में देश का निर्यात 40.5 फीसदी बढ़कर 15.13 अरब डॉलर रहा। आंकड़ों के मुताबिक निर्यात मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग और रसायन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से बढ़ा है।

देश का निर्यात

इस दौरान आयात 60.72 फीसदी बढ़कर 14.82 अरब डॉलर रहा। मंत्रालय के अनुसार देश का वस्तु निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 22.63 फीसदी बढ़कर 33.79 अरब डॉलर रहा।

Also Read: दिल्ली वाले करेंगे अब E-Auto की सवारी

हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 22.59 अरब डॉलर पहुंच गया। निर्यात के मोर्चे पर जिन क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, उनमें कॉफी, काजू, पेट्रोलियम उत्पाद, हथकरघा, इंजीनियरिंग, रसायन, मानव निर्मित धागे एवं कपड़े, रत्न और आभूषण, प्लास्टिक तथा समुद्री उत्पाद शामिल है।

गौरतलब है कि निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर 57.53 फीसदी बढ़कर 197.89 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 125.62 अरब डॉलर था।

Related posts

गोल्डमैन सैक्स ने भी सुधारा भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

Buland Dustak

कैट ने ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई मार्केट’ का लोगो किया लॉन्‍च

Buland Dustak

RBI की मौद्रिक नीति से झूमा घरेलू बाजार, सेंसेक्स 45 हजार के पार

Buland Dustak

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई कार हैरियर, कीमत 16.99 लाख रुपये

Buland Dustak

मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली विधानसभा का आउटकम बजट

Buland Dustak

मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल देश के सबसे अमीर शख्स

Buland Dustak