27.2 C
New Delhi
August 18, 2025
बिजनेस

Axis Bank का लाभ 86% बढ़कर दूसरी तिमाही में 3,133 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के Axis Bank को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकल शुद्ध लाभ 86 फीसदी बढ़कर 3,133.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

Axis Bank

Axis Bank ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर, 2021 का समाप्त दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19,550 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में Axis Bank के परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। इस साल सितंबर के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या खराब ऋण घटकर कुल अग्रिम का 3.53 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 फीसदी था।

Also Read: बैंकिंग सेक्टर ने कराई शेयर बाजार की रिकवरी, Bank Index में 868 अंक की तेजी

हालांकि, निजी क्षेत्र के Axis Bank का इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 से बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गया। साथ ही समीक्षाधीन तिमाही के लिए खराब ऋण और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक के प्रावधान 4,343 करोड़ रुपये से घटकर 1,735 करोड़ रुपये रह गया है।

Related posts

सोना चांदी की कीमत में गिरावट, 2 दिन में 1000 रुपये गिरा सोना

Buland Dustak

बैंकिंग सेक्टर पर कोरोना इफेक्ट, सिर्फ 4 घंटे होगा सामान्य कामकाज

Buland Dustak

सस्ते होंगे एनबीएफसी (NBFC’s) के होम और कंज्यूमर लोन

Buland Dustak

डीजल के दाम 81 के पार, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

Buland Dustak

SEBI ने IPO संबंधी नियमों में किया अहम बदलाव, अधिसूचना जारी

Buland Dustak

ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 20 नवम्‍बर से देशव्‍यापी आंदोलन: कैट

Buland Dustak