27.1 C
New Delhi
September 8, 2024
खेल जगत

मास्टर ब्लास्टर सचिन आज मना रहे अपना 48वां जन्मदिन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे, क्रुणाल पांड्या और महिला पहलवान साक्षी मलिक ने उन्हें बधाई दी है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। क्रिकेट के प्रति आपकी दीवानगी ने हमें इस खेल से प्यार करना सिखाया और हमें जीवन भर के लिए कई यादगार क्षण दिए।”

सचिन तेंदुलकर
अन्य खिलाड़ियों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे ने ट्वीट किया, “बहुत कम ही लोग लाखों लोगों की सामूहिक भावनाओं को समझने में सक्षम हैं और आप उनमें से एक हैं सचिन पाजी! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और एक नया साल मुबारक हो।”

भारत और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो सचिन सर। आपको एक स्वस्थ और खुशियों भरे जीवन की शुभकामनाएं।”

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर। आपने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दुनिया भर के लाखों एथलीटों को प्रेरित किया है।” तेंदुलकर की पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

sachin-tendulkar-bdy
टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम हैं 15921 रन

बता दें कि सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 15921 रन हैं। उनके पीछे पोटिंग हैं, जिनके नाम 13378 रन है। सचिन ने 6 एकदिनी विश्वकप खेले हैं।

उनके अलावा सिर्फ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने छह विश्व कप में भाग लिया है। सचिन के नाम एकदिनी विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन एकदिवसीय विश्व कप में 2000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

उन्होंने 6 विश्व कप में 2278 रन बनाए। उनके अलावा कोई खिलाड़ी 1800 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। सचिन के नाम सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड है।

Read More: आईपीएल: हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत, पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया

Related posts

एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट Durand Cup का आयोजन 5 सितंबर से

Buland Dustak

टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने गैरी किसिक से की सगाई

Buland Dustak

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा

Buland Dustak

World Athletics Under-20 Championship में भारतीय एथलीटों ने जीता पदक

Buland Dustak

Anrich Nortje ने डाली आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद

Buland Dustak

इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य देकर दूसरी पारी में 286 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

Buland Dustak