17.1 C
New Delhi
January 15, 2025
मनोरंजन

साल 2021 और 2022 में कौन-कौन सी फिल्म होंगी रिलीज, ये रही पूरी लिस्ट

2021 & 2022 फिल्म लिस्ट: देश में फैले कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुक्सान झेलना पड़ा। लगभग आठ महीनों तक इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप रही। कोरोना महामारी के कारण शूटिंग पर रोक और जन जीवन अस्त व्यस्त होने के कारण कई फ़िल्में अधर में लटकी रहीं तो कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई थी। लेकिन अब जब जन -जीवन सामान्य होने लगा है, और अब इस साल फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा धमाका होने वाला है।

इस साल यानी 2021 कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनकी रिलीज डेट भी जारी कर दी गई हैं। इसके साथ ही अगले साल भी रिलीज होने वाली कई फिल्मों की घोषणा कर दी गई है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इन फिल्मों की रिलीज डेट की लिस्ट सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

2021 और 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार हैं:
  • मुंबई सागा -इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम, काजल अग्रवाल, महेश मांजेरकर, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते अभिनीत यह फिल्म 19 मार्च 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता हैं ।
  • संदीप और पिंकी फरार-अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म 19 मार्च 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी हैं।
  • फ्लाइट– यह फिल्म 9 मार्च 2021 को रिलीज होगी।
  • हाथी मेरे साथी – राणा दग्गुबत्ती ,पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और  जोया हुसैन की फिल्म हाथी मेरे साथी 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी । यह फिल्म प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित और इरोस मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित हैं।
  • कोई जाने ना- कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर अभिनीत यह फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक आमीन हाजी हैं।
  • चेहरे– अमिताभ बच्चन , इमरान हाशमी , अनु कपूर, रिया चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर अभिनीत मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चहरे इसी साल 9 अप्रैल को रिलीज होगी। 
  • 99 सांग्स -16 अप्रैल
  • बंटी और बबली 2 -सैफ अली खान. रानी मुखर्जी, शर्वरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की यह फिल्म इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होगी।
  • थलाइवी– निर्देशक ए एल विजय की फिल्म थलाइवी इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक हैं।
  • राधे – सलमान खान , दिशा पटानी, रणदीप हुडा, और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है , लेकिन यह  फिल्म ईद पर रिलीज होगी
  • सत्यमेव जयते 2 – जॉन अब्राहम और दिव्या कुमार खोसला की यह फिल्म 14 मई, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
  • बेल बॉटम– अक्षय कुमार और वाणी कपूर की यह फिल्म 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • 83 – रणबीर कपूर की स्पोर्ट्स पर आधारित यह फिल्म 4 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
  • झुण्ड – अमिताभ बच्चन अभिनीत एवं नागराज मंजुले निर्देशित फिल्म झुण्ड 18 जून को सिनेमाघरोंं में  दस्तक देगी।
  • शमशेरा – रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर और रौनित रॉय की फिल्म शमशेरा 25 जून, 2021 को रिलीज होगी।
  • शेरशाह– सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह 2 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन हैं।
  • मेजर – अदवी शाह और  शोभिता धूलिपाला की फिल्म मेजर  2 जुलाई को रिलीज होगी।
  • चडीगढ़ करे आशिकी– आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ कर आशिकी 9 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।
  • केजीएफ 2 -साउथ सुपरस्टार यश, संजय दत्त , रवीना टंडन और प्रकाश राज की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ‘ 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी।
  • राधेश्याम– प्रभास और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम  30  जुलाई 2021 को रिलीज होगी।
  • गंगूबाई काठीवाड़ा– संजय लीला भंसाली निर्देशित एवं आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘गंगूबाई काठीवाड़ी 30  जुलाई 2021 को रिलीज होगी।
  • अतरंगी रे – अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे 6 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
  • पुष्पा– अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी।
  • अटैक– जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नाडीज और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म अटैक 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी।
  • जयेशभाई जोरदार– रणबीर कपूर की फिल्म जयेशभाई जोरदार 27 अगस्त 2021 को रिलीज होगी।
इनके अलावा, ये फिल्में भी सिनेमा घरों में करेंगी धमाका

इन सब के अलावा फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 4 सितम्बर, ‘लाइगर’ 9 सितम्बर, ‘भूत पुलिस’ 10 सितम्बर, ‘अनेक’ 17 सितम्बर, ‘तड़प’ 24 सितम्बर, ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर, ‘आरआरआर’ 13 अक्टूबर, ‘मैदान’ 15 अक्टूबर, ‘लूप लपेटा’ 22 अक्टूबर, ‘पृथ्वीराज’ 5 नवम्बर, ‘जर्सी’ 5 नवम्बर, ‘भूल भुलैया 2’ 19 नवम्बर, ‘हीरोपंती 2’ 3 दिसम्बर और ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्रिसमस पर रिलीज होगी। 

वहीं साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों में फिल्म ‘हरी हरा वीरा मालू मकरसंक्रांति पर रिलीज होगी। इसके अलावा बच्चन पांडे गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को, एक विलन रिटर्न. 11 फरवरी, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अनटाइल्ड (टाइटल तय नहीं हुआ है) 18 मार्च को, सालार 14 अप्रैल, भेड़ियाँ 14 अप्रैल, मेड 29 अप्रैल, आदिपुरुष 11 अगस्त, फाइटर 30 सितम्बर और एनिमल दशहरा पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: आखिर कौन हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’? जिनका किरदार निभाकर आलिया हो रही ट्रेंड

Related posts

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सीरियस मैन’ का टीजर आउट

Buland Dustak

बर्थडे स्पेशल: अनुपम खेर ने 29 साल की उम्र में पर्दे पर निभाया था बुजुर्ग का किरदार

Buland Dustak

कंगना रनौत: पहाड़ी की ढलान से अभिनय के शिखर तक

Buland Dustak

बॉलीवुड में ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर हैं मिथुन चक्रवर्ती

Buland Dustak

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में पूरे किये 29 साल

Buland Dustak

‘मेरा नाम जोकर’ के 50 साल पूरे, नीतू ने ऋषि कपूर की साझा की यादें

Buland Dustak