26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
मनोरंजन

8 जनवरी से शुरू कोलकाता फिल्म फेस्टिवल, 131 फिल्में होंगी प्रदर्शित

-शाहरुख खान वर्चुअल माध्यम से करेंगे कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन

कोलकाता: कोविड-19 संकट के बावजूद इस बार राजधानी कोलकाता में 26 वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि 26वां कोलकाता फिल्म फेस्टिवल 8 जनवरी से शुरू होगा। सीएम ने बताया कि 8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 26वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में 131 फिल्में दिखायी जायेंगी।

8 जनवरी से हो रहा कोलकाता फिल्म फेस्टिवल, 131 फिल्में होंगी प्रदर्शित

बुधवार ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा, “8 जनवरी को शाहरूख खान वर्चुअल माध्यम से कोलकाता फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। फिलहाल कोरोना महामारी चल रही है। हम इस पर विजय हासिल करेंगे, लेकिन शो जारी रहना चाहिए। हम लोग छोटे स्तर पर कोलकाता फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन कर रहे हैं। हमें खुशी है कि मेरे भाई शाहरूख खान वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।” 

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ की ‘स्क्रीनिंग’ की जाएगी। 7 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत दो दिग्गजों- सत्यजीत रे और सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। महोत्सव के दौरान कुल 131 फिल्में शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी, जिनमें नंदन और रवींद्र सदन भी शामिल हैं। इन फिल्मों में फीचर, लघु फिल्में और वृत्तचित्र शामिल होंगे।

JIFF 2021 : 15 से 19 तक OTT पर मुफ्त होगा 266 फिल्मों का प्रदर्शन

Related posts

बिना फिल्मी बैकग्राउंड वालों के लिए तापसी ने लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस

Buland Dustak

कंगना रनौत: पहाड़ी की ढलान से अभिनय के शिखर तक

Buland Dustak

श्रद्धा कपूर बर्थडे: 34 साल की हुईं श्रद्धा, जानें उनका फिल्मी करियर

Buland Dustak

नेपोटिज्म पर आया पूजा भट्ट का रिएक्शन, किए कई ट्वीट

Buland Dustak

दीया मिर्जा ने वैभव रेखी संग लिए सात फेरे, शेयर कीं शादी की तस्वीरें

Buland Dustak

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी

Buland Dustak