नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के Axis Bank को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकल शुद्ध लाभ 86 फीसदी बढ़कर 3,133.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
Axis Bank ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर, 2021 का समाप्त दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19,550 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में Axis Bank के परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। इस साल सितंबर के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या खराब ऋण घटकर कुल अग्रिम का 3.53 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 फीसदी था।
Also Read: बैंकिंग सेक्टर ने कराई शेयर बाजार की रिकवरी, Bank Index में 868 अंक की तेजी
हालांकि, निजी क्षेत्र के Axis Bank का इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 से बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गया। साथ ही समीक्षाधीन तिमाही के लिए खराब ऋण और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक के प्रावधान 4,343 करोड़ रुपये से घटकर 1,735 करोड़ रुपये रह गया है।