13.1 C
New Delhi
November 22, 2024
देश

टेलीमेडिसिन सेवा ई- संजीवनी के तहत दिए गए 1.3 करोड़ परामर्श

नई दिल्ली: राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा, ई-संजीवनी ने सोमवार को 1.3 करोड़ (130 लाख) परामर्श पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा से रोजाना 90,000 मरीज लाभ ले रहे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार तक ई-संजीवनी (डॉक्टर टू डॉक्टर) ने लगभग 80,33,029 परामर्श पूरे कर लिए हैं। इसे आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर लागू किया जा रहा है। इसे नवंबर 2019 में शुरू किया गया था। आंध्र प्रदेश ई -संजीवनी एबी-एचडब्लूसी सेवाओं को शुरू करने वाला पहला राज्य है।

टेलीमेडिसिन सेवा

वहीं, ई-संजीवनी ओपीडी 13 अप्रैल 2020 को देश में पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई थी, जब सभी ओपीडी बंद थे। अबतक, ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 53,78,296 से अधिक रोगियों की सेवा की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि ई-संजीवनी सेवा से लोग घर बैठे तमाम बीमारियों के चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी दो मोड के माध्यम से परिचालित होती है। एक डॉक्टर टू डॉक्टर टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म और दूसरी ई-संजीवनी ओपीडी जो रोगी से डॉक्टर के लिए आयोजित की जाती है।

Also Read: वैश्विक पर्यटकों के लिए खुला काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
देश के दस राज्य जिनमें सबसे अधिक परामर्श दिए गए

आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टेली परामर्श दी गई। यहां कुल 4223054 परामर्श दिए गए। उसके बाद कर्नाटक (2415774), तमिलनाडु (1599283), उत्तर प्रदेश (1371799), गुजरात (485735), मध्य प्रदेश (447878), बिहार (436383), महाराष्ट्र (403376), पश्चिम बंगाल (369441) और उत्तराखंड (271513) है।

Related posts

सशस्त्र सेना झंडा दिवस सेनाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक

Buland Dustak

बाबा रामदेव ने दोबारा लॉन्च की कोरोना की दवा, जानें कितनी कारगर है ‘कोरोनिल’

Buland Dustak

अब LAC से हटेंगे भारत-चीन के सैन्य हथियार

Buland Dustak

नैनो टेक्नोलॉजी से अब मिल सकेगा स्वच्छ पेयजल

Buland Dustak

बाटला हाउस एनकाउंटर के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा

Buland Dustak

मिराज 2000 लड़ाकू विमान के शहीद पायलट की पत्नी वायुसेना में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

Buland Dustak