21.1 C
New Delhi
November 21, 2024
टेक्नोलॉजी

MI 11 LITE : बेहतरीन लुक के साथ अब तक का सबसे हल्का फोन

वर्तमान समय में एक से बढ़ कर एक फोन आ रहे हैं जिसके चलते मोबाइल कम्पनियों के बीच अच्छे फोन लाने की होड़ मच चुकी है। भारत में “Xiaomi” के जितने भी फोन आते हैं उनको ज्यादातर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलती है और इसी बीच शाओमी ने “MI 11 LITE” को भारत में लांच कर दिया है जो कि 4G फोन है। साथ ही लोगों के बीच यह फोन काफी धूम मचा रहा है।

MI 11 LITE

जानते हैं MI 11 LITE फोन की खासियत के बारे में:

भारत में अब तक कई हल्के तथा पतले फोन आ चुके हैं जिनका वज़न 160 ग्राम के ऊपर ही होता है। MI 11 LITE को अब तक का सबसे हल्का फोन माना जा रहा है जिसका वज़न मात्र 157 ग्राम है। यह बेहद ही पतला तथा “कर्व” है और इसी की वजह से इस फोन का लुक बेहद ही आकर्षक बन जाता है। 6.5 इंच का “फुल hd के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि फोन को इस्तेमाल करने का मज़ा दोगुना कर देता है।

साथ ही 732G स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर है जिसमें 8GB RAM तथा 128GB ROM है। इसमें मेमोरी कार्ड की भी सुविधा दी गई है जिसकी मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी की बात करें तो 4250 MH है जिसमें “टाइप सी” पोर्ट दिया गया है जो कि 33 वॉट चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है

कैमरे की शानदार क़्वालिटी:

इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ उपलब्ध है, दूसरा 8 मेगापिक्सल “अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस” तथा तीसरा 5 मेगापिक्सल “माइक्रो लेंस” के साथ दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं माइक्रो लेंस इस पूरे कैमरे की जान है जिसकी मदद से किसी भी फोटो को बेहद ही शानदार बनाने का कार्य करता है। यहाँ तक कि रात में भी इस फोन से ली गई तस्वीर काफी हद तक बेहतर आती है। जो लोग वीडियो बनाना तथा “व्लौगिंग” करना पसन्द करतें हैं तो MI11 LITE ले सकते हैं।

Mi 11 Lite Features

फोन के कुछ अन्य फीचर्स:

मोबाइल के साइड में “फिंगरप्रिंट” सेंसर दिया गया है साथ ही “फेस अनलॉक” भी मौजूद है और दोनों ही काफी तेज़ी से काम करते हैं। MI 11 LITE की खास बात यह है कि यह “MIUI 12” पर आधारित है जो कि एंड्रॉइड 11 के साथ चलता है। इसका फायदा यह है कि जो लोग गेम खेलने के शौकीन हैं उन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह तो हुई फोन की कुछ प्रमुख विशेषताएं। इसके अलावा फोन के नीचे दो स्पीकर, ब्लूटूथ, डुअल सिम दिए गए हैं।

फोन को टस्कनी कोरल, ब्लू , तथा ब्लैक इन तीन रंगों में बाज़ार में उपलब्ध कराया गया है। कीमत की बात करें तो यह भारत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 21,999 से शुरू से है। इसके अलावा 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ भी यह फोन उपलब्ध है जिसकी कीमत 23,999 रुपये निर्धारित की गई है। तो कुल मिलाकर यह फोन हल्का और दिखने में बेहद ही आकर्षक बनाया गया है।

फोन की कुछ प्रमुख कमी:

MI11 LITE की कुछ कमियाँ भी मौजूद हैं जिनका जानना आवश्यक है। जैसे कि यह वक्त तेज़ी से बदल रहा है और लोग 4G से 5G पर रुख कर रहे हैं और इस फोन  4G की सुविधा दी गई है जो कि कहीं ना कहीं यह एक बड़ी कमी है क्योंकि जितनी इस फोन की कीमत है उतने में कई 5G फोन बाज़ार में आ चुके हैं। यह बड़ा सवाल है आखिरकार इतने शानदार फोन को भारत में 4G में क्यों लांच किया गया। अगर यह फोन 5G में लाया गया होता तो शायद इसकी बिक्री में और इज़ाफ़ा होने के आसार होते।

Also Read: क्या है ‘Oneplus Nord CE 5G’ की खासियत, लेना सही होगा या नहीं?

हालांकि उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे 5G के साथ भारत में लांच किया जाए। इसके अलावा 4250 MH की बैटरी दी गई है जो कि इतनी कीमत के फोन पर काफी कम है और जब इस पर सवाल खड़े हुए तो कम्पनी की तरफ से यह कहा गया है कि फोन को पतला तथा हल्का बनाने के लिए ऐसा किया गया है। जिनके हाथ छोटे हैं उनके लिए यह फोन को शायद पकड़ने में कठिनाई महसूस हो सकती है। इसके अलावा 3.5 MM जैक का सपोर्ट भी नहीं दिया गया है।

यह फोन लेना सही होगा या नहीं?

अगर आपको शाओमी का 4G फोन ही लेना है तो जितनी इसकी कीमत है उतने में “रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स” बाज़ार में उपलब्ध है और फीचर्स में भी MI 11 LITE से कहीं अधिक है। लेकिन अगर आपके लिए 5G फोन तथा बैटरी उतना मायने नहीं रखती है। इसके अलावा हल्का तथा पतला फोन चाह रहें हैं साथ में आकर्षक लुक के शौकीन हैं और आपका बजट करीब 22 हज़ार तक है, तो आप इस फोन के साथ जा सकते हैं।

-यशस्वी सिंह

Related posts

Oppo Reno 6 Pro: अद्भुत लुक से लैस है ओप्पो का रेनो 6 प्रो

Buland Dustak

Samsung M32: दाम अधिक पर सुविधा कम

Buland Dustak

दुनिया को मिली पहली ‘फ्लाइंग कार’, जानें क्या है खासियत

Buland Dustak

एरीज के वैज्ञानिकों ने खोजा सूर्य से साढ़े तीन से सात गुना बड़ा दुर्लभ सुपरनोवा

Buland Dustak

Redmi Note 10T: रेडमी ने लांच किया अपना पहला 5G फोन

Buland Dustak

काश स्मार्ट इंटेलिजेंस से रोके जाते सड़क हादसे

Buland Dustak