34 C
New Delhi
April 20, 2024
टेक्नोलॉजी

Tecno PHANTOM X: शानदार कैमरा तथा जबरदस्त डिजाइन लेकिन…

Tecno का ‘PHANTOM X‘ लांच होने से पहले ही काफी चर्चा में रह चुका है और आखिरकार यह केन्या और नाइजीरिया में लांच हो गया है जिसका बखान भारत में खूब हो रहा है क्योंकि जल्द ही यह स्मार्टफोन यहाँ आने वाला है।

इन दोनों ही देशों में TECNO ने जनता के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाई है और इसी लिए इस फोन को सबसे पहले यहाँ के बाज़ार में लाया गया है जिसे जनता काफी पसन्द कर रही है। बात करते हैं इस फोन की विशेषताओं के बारे में।

Tecno PHANTOM X

डिस्प्ले तथा प्रोसेसर:

यह स्मार्टफोन Super AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच का है। एंड्रॉइड 11 पर आधारित है और इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी एवं एप्स आराम से काम करेंगे क्योंकि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसे बाज़ार में लाया गया है।

इसके अलावा Helio G95 प्रोसेसर का उपयोग इस फोन में किया गया है जो कि ठीक-ठाक कह सकते हैं। इन सबके अलावा फोन को 70 डिग्री “कर्व” का रूप दिया गया है जिसकी वजह से यह और शानदार दिखता है।

कैमरा:

इस फोन की शोभा इसका कैमरा बढ़ाता है क्योंकि इसकी डिजाइन बेहद ही आकर्षक दिखती है। प्राइमरी कैमरा 50MP, 13MP टेलीफोटो तथा 8MP अल्ट्रावाइड के साथ मोबाइल के पीछे यह तीन कैमरे दिए गए हैं।

साथ ही 48MP अल्ट्रावाइड और दो “LED फ़्लैश लाइट” के साथ  फ्रंट कैमरे को लाया गया है। इस कैमरे की खास बात यह है कि रात में भी यह तस्वीरों को काफी शानदार लेता है। वीडियो को 4K में रिकार्ड करने की सुविधा दी गई है और वर्तमान में “BOKEH MODE” को लोग काफी पसन्द कर रहे हैं और इसमें इसी मोड के साथ वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं।

साथ ही 50mm का “मैक्रो लेंस” दिया गया है जो कि पोट्रेट तस्वीरों को और लाजवाब बना देता है। कैमरे में अन्य कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं जिसे देख कर यह कहा जा सकता है कि Tecno ने PHANTOM X फोन के कैमरे की क़्वालिटी को अव्वल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

बैटरी:

फोन में 4700 mAh की बैटरी दी गई गई है। “टाइप-C” USB पोर्ट के 33W चार्जर की वजह से यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यानी 70% बैटरी मात्र 30 मिनट में और 100% लगभग 60 मिनट में यह फोन चार्ज हो जाएगा। फुल चार्ज के बाद यह नॉर्मल इस्तेमाल करने पर 16 और गेम खेलना या लगातार इस्तेमाल करना हो तो 9 घण्टे तक आराम से चल सकता है।

Also Read: MI 11 LITE : बेहतरीन लुक के साथ अब तक का सबसे हल्का फोन
Tecno PHANTOM X के कुछ अन्य फीचर्स:

इस फोन में 4G कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसको एक ही प्रकार में लांच किया गया है जो 8GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। आज के समय में अधिकतर फोन में “जैक” को हटाया जा रहा है लेकिन इसमें 3.5mm का जैक सपोर्ट दिया गया है जो कि इसे और अच्छा बनाता है। फोन में फिंगरप्रिंट, जायरोस्कोप सेंसर तथा अन्य सेंसर दिए गए हैं।

Techno Phantom X Mobile

फोन की कुछ प्रमुख कमी:

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में यह फोन लगभग 19 से 25 हज़ार के बीच लांच होगा। ऐसे में शायद उसे निराशा हाथ लग सकती है। क्योंकि इसमें बैटरी 4700 mAh दी गई है। अगर इसी दाम पर यह फोन लांच होता है तो कम से कम 5000 mAh बैटरी तो होनी ही चाहिए थी, साथ ही प्रोसेसर को और बेहतर बना सकते थे।

फोन मात्र एक ही प्रकार से लांच किया गया है जो कि एक सवाल खड़ा करता है कि आखिर 6 GB RAM और 128 GB ROM के साथ इसे क्यों नहीं लाया गया? Tecno इस स्मार्टफोन के ऊपर काफी समय से काम कर रही थी लेकिन 5G के इस दौर में, इसे 4G में क्यों लांच कर दिया गया जो कि एक बड़ा प्रश्न है।

लेकिन इन सबके अलावा बात करें भारत में इस फोन की तो यह कब तक आएगा इसका अनुमान फिलहाल किसी को नहीं है। हो सकता है कि जब यहाँ के बाज़ार में यह स्मार्टफोन आए तो दाम में कमी के साथ जो इस फोन की कुछ प्रमुख कमियाँ हैं उन्हें दूर करने के बाद ही इसे भारत में लांच किया जाए।

क्या Tecno PHANTOM X फोन लेना सही होगा?

ऐसा नहीं है कि इस फोन में कोई खासियत नहीं है। एक से बढ़कर एक फीचर इसमें मौजूद हैं। लेकिन बात यहाँ खटकती है यदि यह फोन 20 हज़ार में आता है तो क्या इतने दाम में हमें सारे फीचर्स मिल रहे हैं जिनकी हमें दरकार है। भारत में Tecno कम्पनी फिलहाल अभी जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन जनता आज भी ब्रांड के नाम से ही फोन लेना पसन्द करती है।

ऐसे में Tecno को हिंदुस्तान के बाज़ार में अपना स्थान बनाने के लिए कुछ अलग प्रयोग करना होगा जिससे लोग मजबूर हो जाएं उसके फोन को लेने के लिए। इसके अलावा जो लोगों के लिए बैटरी नहीं बल्कि फास्ट चार्जिंग मायने रखती है और फोटोग्राफी तथा वीडियो बनाने के शौकीन हैं वह इस फोन के साथ जा सकते है।

-यशस्वी सिंह

Related posts

क्या है ‘Oneplus Nord CE 5G’ की खासियत, लेना सही होगा या नहीं?

Buland Dustak

Sony Xperia Pro-1 : पहली बार लॉन्च हो रहा है इतने शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन

Buland Dustak

MI 11 LITE : बेहतरीन लुक के साथ अब तक का सबसे हल्का फोन

Buland Dustak

Oppo Reno 6 Pro: अद्भुत लुक से लैस है ओप्पो का रेनो 6 प्रो

Buland Dustak

Redmi Note 10T: रेडमी ने लांच किया अपना पहला 5G फोन

Buland Dustak

दुनिया को मिली पहली ‘फ्लाइंग कार’, जानें क्या है खासियत

Buland Dustak