26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश

कानपुर मेट्रो का 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण, ट्रायल रन 15 नवम्बर से

-आगरा मेट्रो के एलीवेटेड सेक्शन का निर्माण कार्य प्रगति पर
-श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर काॅरीडोर का 64 फीसदी कार्य जुलाई तक पूर्ण
-मुख्य सचिव ने परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर कानपुर मेट्रो परियोजना, श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर काॅरीडोर, नमामि गंगे योजना तथा वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या में पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि कानपुर मेट्रो के 88 प्रतिशत सिविल कार्य पूरे हो गये हैं तथा अवशेष पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है।

कानपुर मेट्रो

यह भी बताया गया कि कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन 15 नवम्बर तक प्रस्तावित है, जिसके लिए सितम्बर में दो ट्रेन प्राप्त हो जायेंगी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 24 एलीवेटर्स प्राप्त हो गये हैं, जिन्हें इंस्टाॅल कराया जा रहा है। चार में से दो एस्कलेटर्स भी प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आईआईटी स्टेशन पर इंस्टाॅल करा दिया गया है।

आगरा मेट्रो परियोजना का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है

आगरा मेट्रो परियोजना की प्रगति के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी गई कि परियोजना के अन्तर्गत समस्त कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं। 567 पाइल्स, 106 पाइल कैप, 76 पियर, 21 पियर कैप, 08 यू-गर्डर, 26 डबल टी गर्डर, 10 लांगीट्यूडिनल बीम का कार्य पूरा हो गया है।

नेशनल माॅनुमेन्ट अथाॅरिटी से आगरा किला, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद काॅरीडोर के लिए अण्डर ग्राउण्ड मेट्रो निर्माण के लिए एनओसी प्राप्त हो गई है। मेट्रो के निर्माण के लिए जरूरी भूमि भी उपलब्ध हो गई है। भूमिगत मेट्रो निर्माण के लिए टेण्डर फ्लोट किया जा रहा है। एलीवेटेड सेक्शन का कार्य दु्रत गति से चल रहा है।

वहीं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर काॅरीडोर के विकास की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि जुलाई तक 64 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा शेष कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। अगस्त माह तक करीब 68 प्रतिशत प्रगति प्राप्त कर ली जायेगी। इस पर मुख्य सचिव ने मैनपाॅवर बढ़ाकर अतिशीघ्र समस्त कार्य पूरे कराने को कहा।

नमामि गंगे योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल स्वीकृत 46 प्रोजेक्ट में 22 प्रोजेक्ट पूरे हो गये हैं, 18 प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगति पर हैं, 05 प्रोजेक्ट टेण्डर प्रक्रिया में हैं तथा 01 प्रोजेक्ट नया स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

अयोध्या बस स्टेशन में 200 प्लेटफार्म बनाये गये हैं

बैठक में वाराणसी, मथुरा एवं अयोध्या में सांस्कृतिक पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए स्वीकृत 10 परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। बताया गया कि अयोध्या बस स्टेशन का कार्य पूरा हो गया है, 5000 बसों के दैनिक संचालन के लिए 200 प्लेटफार्म बनाये गये हैं, 29 अगस्त को लोकार्पण प्रस्तावित है। गोवर्धन (मथुरा) में भी बस स्टेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। वाराणसी में चार परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है। अयोध्या के शेष तीन प्रोजेक्ट का कार्य द्रुत गति से चल रहा है।

Also Read: एनटीपीसी ने मेडिकल के छात्रों के लिए 47 पदों की निकाली वैकेंसी

इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार ही सभी परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए माहवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निश्चित किये जायें तथा आगामी बैठकों में माह में हासिल की गई प्रगति की ही समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय से पूरी करने के साथ ही उनकी गुणवत्ता की भी नियमित जांच सुनिश्चित कराई जाये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रबन्ध निदेशक जल निगम अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेशक यूपी मेट्रो कुमार केशव सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

उप्र: कोरोना काल में बढ़ा बैंकिंग कारोबार, 14 फीसदी की हुई वृद्धि

Buland Dustak

उप्र में मिशन शक्ति अभियान से जागरूक हुईं महिलाएं, हक की आवाज हुई बुलंद

Buland Dustak

उप्र में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला बनी वरदान

Buland Dustak

उप्र : अब हर जिले में होगा एक ऐण्टी Power theft पुलिस थाना

Buland Dustak

यूपी : सोनभद्र व चंदौली के विकास कार्य को UNDP ने सराहा

Buland Dustak

यूपी: Manufacturing Sector में मिले 13408.19 करोड़ का निवेश

Buland Dustak