21.1 C
New Delhi
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश

उप्र : 20 से 31 मई तक सरकारी गल्ले की दुकानों से मिलेगा मुफ्त राशन

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान निर्धनों को मुफ्त राशन योजना के तहत 20 से 31 मई तक सभी सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके लिए जनपदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को यह जानकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग मनीष चौहान ने दी।

उन्होंने बताया कि अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर मई व जून में 05 किग्रा प्रति यूनिट खाद्यान्न वितरित कराया जायेगा। सभी प्रकार के राशन कार्डों पर प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेंहू और 02 किलोग्राम चावल निःशुल्क वितरण किया जाएगा। 

मुफ्त राशन

श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (फेज-3) के अन्तर्गत मई, 2021 में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण 20 मई से प्रारम्भ होकर 31 तारीख तक सम्पन्न किया जायेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 29 मई से 31 मई के मध्य ही अनुमन्य रहेगी।

वन नेशन-वन कार्ड योजना के अन्तर्गत मिलेगा राशन

वन नेशन-वन कार्ड योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों व प्रवासी मजदूरों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वितरण ई-पॉस मशीनों के माध्यम आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त कराया जायेगा। इसके माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1 करोड़, 30 लाख, 07 हजार, 969 अन्त्योदय राशन कार्डधारकों और 13 करोड़, 41 लाख, 77 हजार, 983 पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक उचित दर दुकान पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण का एक रोस्टर निर्धारित करते हुए सुविधाजनक ढंग से वितरण कराया जायेगा, ताकि उचित दर दुकानों पर भारी भीड़ इकट्ठी न हो।

उन्होंने कहा कि एक दुकान पर एक समय पांच से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जायेगी।

Related posts

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जाली पत्रों के साथ 16 फर्जी TTE​ गिरफ्तार

Buland Dustak

वाराणसी के 5 GI उत्पादों पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण

Buland Dustak

गोरखपुर बन रही ज्ञान की नगरी, एक साथ 2 विश्वविद्यालयों की सौगात

Buland Dustak

दक्षिण कोरिया के निवेशकों की सुविधा के लिए उप्र में हेल्प डेस्क स्थापित

Buland Dustak

लखनऊ समेत सात जिलों की ओपीडी बंद, MBBS छात्रों की लगेगी ड्यूटी

Buland Dustak

यूपी : सोनभद्र व चंदौली के विकास कार्य को UNDP ने सराहा

Buland Dustak