26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 पर दिये 4 अहम सुझाव

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 के सभी स्वरूपों का वैज्ञानिक पद्धति से पता लगाने, नए म्यूटेशन (स्वरूप) पर सभी टीकों की उपयोगिता, सभी नागरिकों का तेजी से टीकाकरण और पारदर्शी रूप से दुनिया को सभी निष्कर्षों से अवगत कराने का आग्रह किया है।

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कांग्रेस नेता का प्रधानमंत्री का यह दूसरा पत्र है। पत्र में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं आपको एक बार फिर पत्र लिखने के लिए विवश हुआ हूं क्योंकि हमारा देश कोविड सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है। इस तरह के अप्रत्याशित संकट में भारत के लोग आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होने चाहिए। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप देश के लोगों को इस पीड़ा से बचाने के लिए जो भी संभव हो, वह करिए।”

राहुल गांधी ने पत्र लिखा
राहुल गांधी ने लोगों को वित्तीय मदद और खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया

राहुल गांधी ने केंद्र पर कोरोना और टीकाकरण को लेकर स्पष्ट रणनीति नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे देश आज अत्यधिक खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह देखते हुए कि दुनिया के हर छह लोगों में से एक व्यक्ति भारतीय है। एक वैश्वीकृत और परस्पर जुड़ी दुनिया में भारत की जिम्मेदारी को समझना महत्वपूर्ण है।  

उन्होंने कहा कि इस महामारी से अब यही पता चला है कि हमारा आकार, आनुवांशिक विविधता और जटिलता से भारत में इस वायरस के लिए बहुत ही अनुकूल माहौल मिलता है कि वह अपने स्वरूप बदले तथा अधिक खतरनाक स्वरूप में सामने आए।

आशंका व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में हम जिस दोहरी और ट्रिपल म्यूटेंट की समस्या से जूझ रहे हैं, वह केवल शुरुआत हो सकती है। मुझे डर है कि वायरस का बेकाबू प्रसार न केवल भारत के लिए विनाशकारी होगा, बल्कि बाकी दुनिया के लिए भी विनाशकारी होगा।

राहुल गांधी ने इस दौरान कमजोर तबकों के लोगों को वित्तीय मदद और खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।

मोदी सरकार कोविड-19 से निपटने में नाकाम : सोनिया गांधी

इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश को एक काबिल और दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है जो कोरोना महामारी जैसे संकट से देश को उबार सके। मोदी सरकार पर सीधा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार उदासीन बनी हुई है और हजारों लोग मारे जा रहे हैं।

कांग्रेस सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि मोदी सरकार को त्वरित एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि महामारी से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए स्थायी समितियों का गठन किया जाना चाहिए। सोनिया ने कहा, “वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व ने देश को अपंग बना दिया है और सरकार के पास अपने नागरिकों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।”

बैठक में सोनिया और राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से स्थिति से निपटने के तरीके पर विचार मांगे। साथ ही पार्टी सांसदों से कहा कि वायरस के खिलाफ लड़ाई राजनीतिक मतभेदों से ऊपर है और देश को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी।

हाल में हुए चुनावों पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन निराशाजन रहा है। ऐसे में सभी को मिलकर इस हार से सबक सिखना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति जल्द ही बैठक कर हार के कारणों पर चर्चा करेगी।

Also Read: ​पीएम केयर्स फंड से इसी हफ्ते दिल्ली में लगेंगे 5 ऑक्सीजन प्लांट

Related posts

दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू, ड्राई डे की 21 दिन से घटकर हुई 3

Buland Dustak

भारत ने लद्दाख में तैनात किए मार्कोस कमांडो

Buland Dustak

वायुसेना ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल-गर्ल’ पर जताई आपत्ति

Buland Dustak

धर्मशाला टी-20 मैचों के लिए टिकटों कर आनलाइन बिक्री शुरू

Buland Dustak

नमामि गंगे योजना: सड़क कटिंग का मलबा धौली गंगा में हो रहा निस्तारित

Buland Dustak

“मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड”, है रक्षा मंत्री का नया मंत्र

Buland Dustak