19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

IRCTC 24 अगस्त से कराएगा सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, बुकिंग शुरू

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) 24 अगस्त से सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने के लिए लखनऊ से ‘भारत दर्शन ट्रेन‘ चलाएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने कोरोना की दूसरी लहर के काबू आने के बाद धार्मिक स्थलों के दर्शन की तैयारी शुरू कर दी है।

ज्योतिर्लिंग दर्शन

लखनऊ से IRCTC 24 अगस्त से भारत दर्शन ट्रेन चलाएगा। भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी। यह यात्रा कुल 13 दिनों की होगी। भारत दर्शन ट्रेन सात सितंबर को वापस लौटेगी।

Also Read: बारिश से नैनीताल की 17 सड़कें बंद, नैनी झील का जलस्तर बढ़ा

IRCTC के मुताबिक, सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत दर्शन ट्रेन यात्रियों को गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से मिलेगी। भारत दर्शन ट्रेन उज्जैन जाएगी जहां ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा यह ट्रेन अहमदाबाद, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और केवड़िया भी जाएगी

IRCTC की तरफ से ट्रेन में यात्रियों को तीनों समय शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा धर्मशाला में ठहरने और बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी। सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के इच्छुक लोग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 8287930908, 8287930909, 8287930910 और 8287930911 पर भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं।

Related posts

पर्यटन मंत्री ने Go First Airlines Service का किया शुभारंभ

Buland Dustak

पश्चिमी ​हिन्द महासागर में चार देशों की नौसेना का अभ्‍यास​​ ​शुरू

Buland Dustak

अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत

Buland Dustak

एम्स में मरीज का एक्मो प्रणाली से उपचार: पश्चिमी राजस्थान में पहला एक्मो उपचार

Buland Dustak

मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने पर Sulli Deals एप के खिलाफ FIR दर्ज

Buland Dustak

​भारत-चीन ने पैंगोंग झील पर फायरिंग रेंज में तैनात किये टैंक

Buland Dustak