23.1 C
New Delhi
December 2, 2023
देश

बेंगलुरु : पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत, दो क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू

-हिंसा फैलाने में एसडीपीआई के नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार
-भड़काऊ पोस्ट करने वाले विधायक के भतीजे को भी पुलिस ने पकड़ा

बेंगलुरु: मंगलवार देर रात तक केजी हल्ली तथा डीजी हल्ली क्षेत्र में हुए बवाल में पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इस दौरान करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस हिंसा के मामले में एसडीपीआई के नेता मुज़म्मिल पाशा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपित विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस फायरिंग

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार भड़काने की कार्रवाई और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि घटना को देखते हुए केजी हल्ली और डीजी हल्ली क्षेत्रों में कर्फ्यू तथा शहर में धारा 144 लागू कर दी है। करीब 110 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में आरएएफ, सीआरपीएफ तथा सीआईएसएफ को लगाया गया है। पूरे क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से हुआ हंगामा

कांग्रेस विधायक अखण्ड श्रीनिवासमूर्ति के भतीजे नवीन ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी जिसके चलते यह बवाल शुरू हुए। गुस्साए उपद्रवियों ने 4 घंटे में तक आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा मचाया। विधायक के घर से पुलिस स्टेशन तक उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। बेंगलुरु के जीडे हल्ली इलाके में उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर को निशाना बनाया जिसके बाद हिंसा भड़की।

सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया। हमले में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर समेत 60 पुलिस वालों को चोटें आई। बवाल रोकने के लिए की गई पुलिस फायरिंग में 3 उपद्रवियों की मौत हो गई। पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट करने वाले विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में एसडीपीआई नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: काश स्मार्ट इंटेलिजेंस से रोके जाते सड़क हादसे

Related posts

वाइस एडमिरल नैथानी होंगे जहाजों​, ​पनडुब्बियों के प्रोडक्शन कंट्रोलर

Buland Dustak

पीएम मोदी को जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का तांता

Buland Dustak

पोर्ट ब्‍लेयर ​बेस पर ​उतरा ​अमेरिकी एयरक्राफ्ट ‘पी-8 पोसाइडन​’

Buland Dustak

बैंकॉक से 18 और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट आयात करेगी ‘आप’ सरकार

Buland Dustak

बांकेबिहारी के दर्शनों को उमड़ा सैलाब, कोरोना गाइड लाइन की उड़ीं धज्जियां

Buland Dustak

हर-हर गंगे की गूंज माघ मेला का आगाज, लाखों श्रद्धालु लगा रहे डुबकी

Buland Dustak