26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

टेलीमेडिसिन सेवा ई- संजीवनी के तहत दिए गए 1.3 करोड़ परामर्श

नई दिल्ली: राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा, ई-संजीवनी ने सोमवार को 1.3 करोड़ (130 लाख) परामर्श पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा से रोजाना 90,000 मरीज लाभ ले रहे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार तक ई-संजीवनी (डॉक्टर टू डॉक्टर) ने लगभग 80,33,029 परामर्श पूरे कर लिए हैं। इसे आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर लागू किया जा रहा है। इसे नवंबर 2019 में शुरू किया गया था। आंध्र प्रदेश ई -संजीवनी एबी-एचडब्लूसी सेवाओं को शुरू करने वाला पहला राज्य है।

टेलीमेडिसिन सेवा

वहीं, ई-संजीवनी ओपीडी 13 अप्रैल 2020 को देश में पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई थी, जब सभी ओपीडी बंद थे। अबतक, ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 53,78,296 से अधिक रोगियों की सेवा की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि ई-संजीवनी सेवा से लोग घर बैठे तमाम बीमारियों के चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी दो मोड के माध्यम से परिचालित होती है। एक डॉक्टर टू डॉक्टर टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म और दूसरी ई-संजीवनी ओपीडी जो रोगी से डॉक्टर के लिए आयोजित की जाती है।

Also Read: वैश्विक पर्यटकों के लिए खुला काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
देश के दस राज्य जिनमें सबसे अधिक परामर्श दिए गए

आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टेली परामर्श दी गई। यहां कुल 4223054 परामर्श दिए गए। उसके बाद कर्नाटक (2415774), तमिलनाडु (1599283), उत्तर प्रदेश (1371799), गुजरात (485735), मध्य प्रदेश (447878), बिहार (436383), महाराष्ट्र (403376), पश्चिम बंगाल (369441) और उत्तराखंड (271513) है।

Related posts

देश के कई हिस्सों में कम हो रहे कोरोना केस, पटरी पर लौट रही जिंदगी

Buland Dustak

असम की महिला चिकित्सक में मिले कोरोना के दो वेरिएंट

Buland Dustak

भारत में पहली बार 29 सितम्बर को मनाया जाएगा विश्व हृदय दिवस

Buland Dustak

रेलवे ने शुरू की कई और नई स्पेशल ट्रेन, प्रतिदिन चलेगी राजधानी

Buland Dustak

मील का पत्थर साबित होगा पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

Buland Dustak

वेंकैया ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों को दिलाई शपथ

Buland Dustak