31.1 C
New Delhi
April 25, 2024
देश

असम की महिला चिकित्सक में मिले कोरोना के दो वेरिएंट

गुवाहाटी : असम की एक महिला चिकित्सक के शरीर में कोरोना संक्रमण के दो वेरिएंट मिले हैं। संभवतः देश में एक रोगी के शरीर में कोरोना के दो वेरिएंट मिलने की यह पहली घटना है।

जानकारी के अनुसार, एक महिला चिकित्सक के शरीर में कोरोना संक्रमण के दो प्रकार (वेरिएंट) मिले हैं। देश में यह अपने तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि महिला चिकित्सक ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले लिया है। महिला चिकित्सक की जांच में यह बात सामने आई है कि उनके शरीर में कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों प्रकार पाये गये हैं।

कोरोना वेरिएंट

विशेषज्ञों के अनुसार विश्व में एक रोगी के शरीर में कोरोना के दो प्रकार मिलने का पहला मामला बेल्जियम में पाया गया था। बेल्जियम में एक 90 वर्षीय महिला के शरीर में अल्फा और बीटा प्रकार के संक्रमण पाये गये थे। लेकिन महिला ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली थी, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गयी थी।

इस संबंध में मीडिया से बातचीत में असम के डिब्रूगढ़ जिला स्थित आईसीएमआर– आरएमआरसी नोडल अधिकारी बिश्वज्योति बरकाकती ने बताया कि महिला चिकित्सक के शरीर में कोरोना के दो वेरिएंट पाये गये हैं। यह देश में अपने तरह का पहला मामला है। महिला चिकित्सक डिब्रूगढ़ जिले में ही पोस्टेड हैं।

डॉ बिश्वज्योति ने बताया है कि महिला चिकित्सक के पति कोरोना संक्रमित थे। पति के संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर महिला चिकित्सक ने अपनी जांच करवायी तो वे भी पॉजिटिव पायी गयीं। महिला चिकित्सक की जांच रिपोर्ट में देखा गया कि उनके शरीर में कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों प्रकार के संक्रमण मौजूद हैं। इसके बाद संक्रमण के दोनों प्रकारों को सुनिश्चित करने के लिए उनकी पुनः जांच की गयी।

Also Read : जीत रहा है देशः कोरोना की घटती रफ्तार, टीकाकरण का बढ़ता दायरा

महिला चिकित्सक के शरीर में कोरोना के मामूली लक्षण हैं। उनकी स्थिति वर्तमान समय में ठीक है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार होता दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद संक्रमण के वेरिएंट में तेजी से बदलाव भी देखा जा रहा है। गुवाहाटी में कोरोना वायरस का महिला चिकित्सक में दो वेरिएंट पाए जाने का मामला सामने आने से यहां सनसनी फैल गयी है।

Related posts

पोर्ट ब्‍लेयर ​बेस पर ​उतरा ​अमेरिकी एयरक्राफ्ट ‘पी-8 पोसाइडन​’

Buland Dustak

धर्मशाला टी-20 मैचों के लिए टिकटों कर आनलाइन बिक्री शुरू

Buland Dustak

Cooperative Conference: देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जोर

Buland Dustak

भारत बंद 2021: देश में दिखा कृषि कानून विरोध का मिला जुला असर

Buland Dustak

Karbi Anglong Agreement: असम में ऐतिहासिक समझौता, आएगी शांति

Buland Dustak

सेना भर्ती घोटाला: 6 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 17 अफसरों पर FIR

Buland Dustak