वॉशिंगटन: मेक्सिको की एंड्रिया मेजा 69वीं मिस यूनिवर्स बनी हैं। उन्होंने मिस ब्राजील जूलिया गामा को शिकस्त देकर यह खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से एडलीन केस्टीलीनो तीसरे स्थान पर रहीं।
69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था। जहां पूर्व Miss Universe जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को पहनाया। मेजा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। चमकदार रेड गाउन पहने एंड्रिया ने ताज जीतने के बाद जब पहली कैटवॉक की तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए। उनको बेस्ट नेशेनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी मिला।
पूर्व Miss Universe जोजिबिनी टूंजी पेशे से जनसंपर्क पेशेवर हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से पहली अश्वेत महिला थीं जिन्होंने दिसंबर 2019 में यह ताज जीता था। उनके पास यह ताज दिसंबर 2019 से ही था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 की प्रतियोगिता रद्द कर दी गई थी।
इस प्रतियोगिता में ब्राजिल की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जानिक मसेटा दूसरी, भारत की एडलीन कैस्टेलीनो तीसरी और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बरले पेरेज चौथी रनरअप रहीं। मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष पौला एम शुगार्ट ने बताया कि सुरक्षित प्रतियोगिता की योजना बनाने में उन्हें कई महीनों का समय लगा।
Also Read: हाईकोर्ट ने WhatsApp Privacy Policy मामले में सरकार से मांगा हलफनामा