26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
मनोरंजन

World Environment Day: बॉलीवुड ने फैंस से की प्रकृति के संरक्षण की अपील

आज पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जा रहा है। हर साल 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। इस साल इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए इसके संरक्षण की अपील की है।

फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने इस खास दिन पर अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वह किसी पहाड़ी पर बैठे सुकून से ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अजय ने कैप्शन में लिखा – ध्यान लगाएं, अक्सर इससे सभी सवालों और परेशानियों के जवाब मिल जाते हैं।’

कृति सेनन ने लिखा- ‘न तुम्हारा है, न मेरा है। यह हमारा है, तो आइए इसकी रक्षा करें! World Environment Day की शुभकामनाएं!’

World Environment Day

World Environment Day पर अन्य सितारों ने भी दिया सन्देश

वहीं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा- “हमारी धरती मां की सुंदरता को हल्के में लेना आसान है। तो आइए आज वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे  पर एक बेहतर भविष्य के लिए प्रकृति का पोषण करने का संकल्प लें।’

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस खास दिन पर  इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “#वर्ल्ड एनवॉरमेंट डे पर मैं उन तस्वीरों को साझा करना चाहूंगा जो मैंने भारत के उत्तर पूर्व में अनेक की शूटिंग के दौरान ली थीं। यह सड़क हमें खासी हिल्स तक ले गई और फिर शूट लोकेशन तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर का ट्रेक किया। हमारे देश में ऐसे बहुत से अछूते गंतव्य हैं। आइए इसे संरक्षित करें। यह कीमती है!’

इन सब के अलावा अभिनेत्री नीना गुप्ता, दीया मिर्जा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन आदि ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर फैंस को बधाई दी है।

Also Read: माधुरी दीक्षित बर्थडे: ऐसे बनी बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’

Related posts

91वें जन्मदिन पर लता मंगेशकर की कुछ अनसुनी बातें

Buland Dustak

Kangana Ranaut का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए हुआ सस्पेंड

Buland Dustak

R D Burman : फिल्म जगत में ‘पंचम दा’ के नाम से थे मशहूर

Buland Dustak

Dil Bechara Review: आखिरी फिल्म में भी जीना सीखा गया हीरो

Buland Dustak

दर्शकों का दावा ‘KBC 13’ में पूछा गया ‘संसद बैठक’ पर गलत सवाल

Buland Dustak

रानी मुखर्जी ने बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से की थी करियर की शुरुआत

Buland Dustak