एजुकेशन/करियर

NTA ने यूजीसी-नेट, डीयू प्रवेश सहित 6 परीक्षाओं की तिथि की घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट), दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) एआईईईए, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ओपेनमेट, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 6 से 11 सितंबर तक, यूजीसी-नेट 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 तक आयोजित की जाएगी। इग्नू ओपेनमेट की परीक्षा 15 सितंबर को और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी। आईसीएआर एआईईईए 7 और 8 सितंबर को होगी। 

NTA Entrance exam 2020
NTA- DU Entrance

प्रवेश परीक्षा की तारीखें गृह मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के परामर्श से तय की गई हैं। एनटीए ने यहां जारी अधिसूचना में कहा गया है, बड़ी संख्या में छात्रों की शैक्षणिक रुचि को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सितंबर में विभिन्न प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एमएचआरडी (अब एमओई) के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। 

परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम परीक्षाओं और अनुसूची में बदलाव के लिए संबंधित परीक्षा वेबसाइटों और आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। 

एनटीए ने शुरुआत में इन सभी परीक्षाओं को मई और जून के महीनों के लिए निर्धारित किया था, लेकिन कोरोना महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण सब कुछ स्थगित करना पड़ा। एनटीए ने हाल ही में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मुख्य) और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। जेईई-मेन्स 1 से 6 सितंबर तक और नीट) यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 

Related posts

IIT Kanpur ने तैयार किया सांसों की संजीवनी ‘OXYRise’

Buland Dustak

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, 12वीं की टली

Buland Dustak

शिक्षकों के 31,661 पदों की भर्ती को यूपी सरकार को कोर्ट में चुनौती

Buland Dustak

Ignou assignment व ऑनलाइन प्रोजेक्ट सबमिशन 15 तक करें जमा

Buland Dustak

2 मई से शुरू होने वाली UGC NET 2021 परीक्षा स्थगित

Buland Dustak

विज्ञान दिवस : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पुरस्कारों की सूचनाओं से लैस डेटाबेस होगा लॉन्च

Buland Dustak