26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
एजुकेशन/करियर

IGNOU Admissions 2021: दाखिला शुरू, 15 जुलाई अंतिम तिथि

IGNOU Admissions 2021 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई-2021 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ओडीएल) के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए admissions प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

इच्छुक उम्मीदवार ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। 

IGNOU Admissions 2021
Read More : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश सूचना जारी

विश्वविद्यालय ने शनिवार को बताया कि नए आवेदक को नया पंजीकरण करना होगा और सभी विवरण देना होगा। साथ ङी वह कार्यक्रम चुनना होगा, जिसे वह आगे बढ़ाना चाहता है। आवेदक को आवेदन पत्र जमा करते समय निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में 200 से अधिक कार्यक्रम चलाता है। कार्यक्रमों में मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रम के साथ-साथ अप्रीशीऐशन व अवेर्नेस स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं।

उम्मीदवार इस लिंक iop.ignouonline.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Ignou 16 ऑनलाइन प्रोग्राम ऑफर करता है, जिसमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अलावा मास्टर्स और बैचलर्स शामिल हैं। 

Related posts

ऊर्जा व जलवायु समाधान के लिए IIT Kanpur में बनेगा चंद्रकांता केसवन केन्द्र

Buland Dustak

IIT दिल्‍ली के शोधकर्ताओं ने विकसित की ई-कचरा प्रबंधन की नई तकनीक

Buland Dustak

QS World University Ranking में 3 भारतीय विश्वविद्यालय शीर्ष -200 पर

Buland Dustak

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 18 सितंबर को होगी: धर्मेंद्र प्रधान

Buland Dustak

IIT Kanpur ने तैयार किया सांसों की संजीवनी ‘OXYRise’

Buland Dustak

एनडीएमसी स्कूलों के छात्रों के लिए दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल शुरू

Buland Dustak