30.7 C
New Delhi
July 4, 2025
टेक्नोलॉजी

क्या है ‘Oneplus Nord CE 5G’ की खासियत, लेना सही होगा या नहीं?

जब से भारत में 5G के ट्रायल को लेकर चर्चाएं शुरू हैं तो वहीं लेकिन 5G फोन लगातार बाज़ार में आते जा रहे हैं। भारत का बाज़ार काफी बड़ा है ऐसे में कम्पनियों के बीच होड़ लगी है कि जल्द से जल्द नए फोन भारत में लाएं ताकि उन्हें सबसे अधिक मुनाफा हो सके। अभी हाल ही में OnePlus ने “Nord CE 5G” को लांच किया है।

Oneplus Nord CE 5G

OnePlus अपने फोन अधिकतर महंगे फोन ही निकालती है लेकिन फोन बड़े ही आकर्षक और बेहतरीन होते हैं। मगर इस बार कहीं ना कहीं निराश किया है। बात करें “Nord CE 5G” की तो यह 5 जी फोन है जिसकी बैटरी 4500 MaH है जो कि आज के दौर में जितने मोबाइल आ रहें हैं उनसे कम है। यहाँ तक 15 हज़ार तक फोन में 5000 MaH की बैटरी दी जा रही लेकिन OnePlus ने बैटरी को 4500 MaH ही रखा। लेकिन फास्ट चार्जिंग को यह सपोर्ट करता है और अगर फोन को फुल चार्ज करना है तो मात्र एक घण्टे में यह फुल चार्ज कर सकता है।

Also Read: भारत में 5G Service शुरू होने के बाद तेजी से बढ़ने का अनुमान

Oneplus Nord CE 5G की और भी विशेषताएं

इसके अलावा बात 6.43 का फोन डिस्प्ले है जो कि अन्य फोन के मुकाबले छोटा है। बात करें प्रोसेसर की तो 750G के साथ 2.2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि बेहतर है। OnePlus में खास यही होता है कि इसका प्रोसेसर बड़ा ही अच्छा होता है। कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें तीन कैमरे दिये गये हैं जो कि 64, 8 और 2 मेगापिक्सल के हैं और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

“नाइटस्केप” की वजह से कैमरा रात के दृश्य को भी बेहद साफ दिखाता है। इसके अलावा पोट्रेट मोड, अल्ट्राशॉट HDR और वीडियो को हम 4K अल्ट्रा HD में रिकार्ड कर सकते हैं। यह सभी विशेषताएं कैमरे को शानदार बनाती है। कैमरे की क़्वालिटी वनप्लस की हमेशा से ही बढ़िया थी लेकिन इस बार इसको ठीक कह सकतें हैं क्योंकि यह फोन 5G है और अगर इस फोन क्वाड कैमरा यानी चार कैमरे होते तो फिर यह मोबाइल और बेहतरीन हो जाता।

बहरहाल, डुअल सिम के साथ और एंड्रायड 11 से लैस इसमें मेमोरी कार्ड की सुविधा नहीं दी गई है। चार्जिंग की बात करें तो 30 वॉट का टाइप-सी चार्जर फोन के साथ दिया जा रहा है। 3.5 एमएम का हेडफोन जैक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर, फेसअनलॉक को भी फोन में सम्मलित किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करें तो यहाँ पर इसमें हल्की सी कमी दिखाई देती।

जानें इस फोन की और भी कमियां

फोन तीन-चार सेकेंड देर से खुलता है लेकिन फेसअनलॉक में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। यह फोन का वज़न 170 ग्राम का है जो कि बेहद ही हल्का है। मेमोरी की बात करें तो 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है और इस फोन की शुरुआत 23 हज़ार से हो रही है । अब यह सब तो हो गई फोन की विशेषताएं लेकिन अब सवाल यह है कि इसमें कमियां क्या-क्या है ? तो इसका जवाब है कि इसमें बैटरी को कम से कम 5000 एमएच की करनी चाहिए थी।

इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर में सुधार की ज़रूरत है। सबसे बड़ी कमी इस फोन की यह है कि इसके बैकसाइड की बॉडी को प्लास्टिक से बनाया गया है जो कि बेहद ही आश्चर्यचकित कर देता है। प्लास्टिक बॉडी से नुकसान यह होगा कि इसमें खरोंच बड़ी जल्दी लग सकते हैं और नया फोन दिखने में घिसा हुआ सा लगने लगेगा।

oneplus-nord-ce-5g-price

साथ ही “गोरिल्ला ग्लास” का प्रोटेक्शन भी इसमें देखने को नहीं मिल रहा है। इस फोन को ब्लू, चारकोल इंक तथा सिल्वर रंग में लांच किया गया है। अगर कुछ नए रंग देखने को मिलते तो लोगों में दिलचस्पी और बढ़ती। इन्हीं सब की वजह से नार्ड सीरीज का यह फोन अन्य फोन के मुकाबले पीछे रह जा रहा है। अब सवाल यह है कि इतने महंगे फोन को खरीदना कितना सही रहेगा?

क्या अब Oneplus Nord CE 5G लेना सही रहेगा?

तो इसका बड़ा ही सरल जवाब है कि अगर आप OnePlus को पहले कभी चलाए होंगे तो फिर आपको यह फोन निराश कर देगा। साथ ही वनप्लस का “ऑक्सिजन ओएस” बड़ा ही शानदार रहता है। तो अगर आप इस ओएस को चलाना चाहतें हैं तो इस फोन का रुख कर सकते है। अन्यथा इसमें ऐसी कोई बड़ी खूबी नज़र आती जिससे यह लोगों को आकर्षित कर सके।

हाँ, अगर इसका दाम 17 से 20 हज़ार तक भी होता तब उस हिसाब से यह फोन बढ़िया कहलाता। इसके अलावा अगर आप 5G फोन लेना चाहतें हैं तो “RedMI 11 Pro” का रुख कर सकतें हैं जिसकी कीमत वनप्लस से कम है और इसकी विशेषताएं वनप्लस से अधिक है। अब अगर आपको OnePlus के नाम से फोन लेना हो तो ठीक है लेकिन ऐसे में 23 हज़ार लगाकर एक ऐसा फोन लेना जिसमें कमी अधिक हो और विशेषताएं कम, यह निर्णय सही नहीं लगता।

-यशस्वी सिंह

Related posts

Sony Xperia Pro-1 : पहली बार लॉन्च हो रहा है इतने शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन

Buland Dustak

Oppo Reno 6 Pro: अद्भुत लुक से लैस है ओप्पो का रेनो 6 प्रो

Buland Dustak

एरीज के वैज्ञानिकों ने खोजा सूर्य से साढ़े तीन से सात गुना बड़ा दुर्लभ सुपरनोवा

Buland Dustak

Samsung M32: दाम अधिक पर सुविधा कम

Buland Dustak

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab S7 FE, Galaxy Tab A7 Lite

Buland Dustak

दुनिया को मिली पहली ‘फ्लाइंग कार’, जानें क्या है खासियत

Buland Dustak