19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

अटल अकादमी के 15 ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामों का हुआ उद्घाटन

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) अकादमी के ऑनलाइन एफडीपी कैलेंडर-2021-22 और अटल अकादमी के 15 ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामों (एफडीपी) का उद्घाटन किया।

अटल अकादमी ने यह मेगा कैलेंडर 971 ऑनलाइन एफडीपी के संचालन के लिए बनाया है जिसमें देश भर के तकनीकी संस्थानों के फैकल्टी सदस्यों की विशेषज्ञता को विकसित करने के लिए कार्यक्रम निश्चित होंगे।

ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

शिक्षा हमेशा दो-तरफा संचार होती है: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने फैकल्टी डेवलपमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि शिक्षा हमेशा दो-तरफा संचार होती है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शिक्षा हर हालत में से जारी रहे। उन्होंने कहा, “अटल अकादमी, डाटा विज्ञान, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कम्प्यूटिंग, 3 डी प्रिंटिंग और डिजाइनिंग, कृत्रिम आसूचना (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), एआर व वी.आर, रोबोटिक्स, इंटरनेट आदि के प्रमुख एवं उभरते हुए क्षेत्रों में संकाय को ज्ञान प्रदान करने व उनके ज्ञान का संवर्धन करने के लिए विभिन्न संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित करती है. यह अकादमी एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के संकाय सदस्यों को प्रेरणा और प्रशिक्षण देती है और इसके द्वारा बनाया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम से आधुनिक तकनीक की मांगों के अनुसार विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।”

Online Faculty Development Program

अटल अकादमी के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के सभी रिकॉर्ड किए गए सत्र एआईसीटीई  के वेबपेज पर उपलब्ध हैं जिनके वीडियो को ज्ञान-प्राप्ति के इच्छुक लोग स्वतंत्र रूप से प्राप्त कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो अनिल डी सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष प्रो. एम. पी. पूनिया, सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार, निदेशक डॉ. रवींद्र कुमार सोनी, अटल सेल के सहायक निदेशक डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. श्याम सुंदर पटनायक, भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान पुणे के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री एवं एआईसीटीई के सभी समन्वयक, प्रतिभागी और विभिन्न अधिकारी तथा देश भर के संस्थानों के प्रमुख भी ऑनलाइन जुड़े थे।

Also Read: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नींबू का सेवन करें, रेट में बढ़ोत्तरी, मांग बढ़ी

Related posts

ब्लैक फंगस के इंजेक्‍शन के लिए नहीं होना होगा अब परेशान

Buland Dustak

म्यूकोरमाइकोसिस फंगल इन्फेक्शन, जो कोरोना काल में ज्यादा हो रहा: IMA

Buland Dustak

अखिलेश यादव लड़ेंगे करहल से चुनाव,सपा ने घोषित किए 159 उम्मीदवार

Buland Dustak

सेना को मिलेगा ‘हंटर किलर’ Arjun Mark 1A Tank, सरकार ने दिया ऑर्डर

Buland Dustak

सशस्त्र सेनाओं के बहादुर योद्धाओं के सीने पर सजे वीरता मेडल

Buland Dustak

संयुक्त राष्ट्र में मोदी ने आतंकवाद को हथियार बनाने के प्रति किया आगाह

Buland Dustak