17.1 C
New Delhi
November 22, 2024
देश

कोविड की दूसरी लहर में बढ़ा साइबर क्राइम रिपोर्ट की गयीं 372 FIR

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं और सैकड़ों की मौत हो रही है। इस कहर के बीच साइबर क्राइम अपराधी भी सक्रिय हैं। कोरोना की इस लहर में साइबर क्राइम रिपोर्ट में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कुछ ही दिनों में कोविड मरीज एवं उनके परिजनों से हुई ठगी से संबंधित 300 से ज्यादा एफआईआर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की हैं। इनमें 90 से ज्यादा ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा लगभग 100 बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं जिनमें ठगी के 54 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस का कहना है कि उनके एक्शन से साइबर क्राइम की रफ्तार में कमी आई है।

साइबर क्राइम

लोगों की परेशानियों का ठगों ने उठाया फायदा

विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर के चलते राजधानी में लॉकडाउन करना पड़ा। इसके चलते मूवमेंट, दवाई, ऑक्सीजन आदि से संबंधित कई समस्याएं लोगों को आ रही थी। इसके जरिए जब ठगी होने लगी तो पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस की मॉनिटरिंग सेल को ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखने के निर्देश दिए।

अचानक राजधानी में अस्पताल के बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की कमी से लोग परेशान होने लगे। इसका फायदा उठाकर साइबर क्राइम अपराधी लगातार लोगों से ठगी करने लगे। ऐसा देखने में आया कि साइबर ठगी करने वाले ज्यादा संख्या में कोविड-19 के मरीज और उनके परिवार को ही निशाना बना रहे थे।

कई राज्यों में फैला था साइबर ठगों का जाल

ऐसी शिकायतों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन शुरू की गई जिसका नंबर है 011-23469900। इसके अलावा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। ऐसे मामलों की जांच कर रही साइबर सेल ने पाया की ठगों के अधिकांश नंबर एक ही राज्य से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। वहीं सिम कार्ड नंबर दूसरे राज्य से लिए गए हैं।

इसके अलावा ठगी की रकम वह जिस बैंक खाते में ले रहे थे वह पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों में थे। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से इन राज्यों के डीजीपी से संपर्क किया गया ताकि ठगी पर लगाम लगाया जा सके।

Delhi-Cyber-Crime
Read More: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 पर दिये 4 अहम सुझाव
372 एफआईआर दर्ज कर बचाये 54 लाख रुपये

बीते एक मई से प्रत्येक 12 घंटे बाद जॉइंट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन को मेवात, जामताड़ा, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से संबंधित जानकारी के साथ बैंकिंग सेक्टर की रिपोर्ट साइबर सेल द्वारा भेजी जा रही है। इन खातों को बंद किया जा रहा है और सिम कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोविड मरीज एवं परिजनों से हुई ठगी को लेकर 372 एफआईआर दर्ज कर 91 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 95 डिवाइस जब्त किए गए हैं और 214 बैंक खातों को सील किया गया है। इन बैंक खातों में लगभग 54 लाख रुपये ठगी के पहुंचे हुए थे। पुलिस के लगातार एक्शन की वजह से कोविड-19 पर हो रही ठगी के मामले में कमी आई है और यह कोविड की दूसरी लहर से पहले के स्तर पर पहुंच गई है।

पुलिस कोविड नियमों का कर रही पालन

विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान कोविड-19 नियमों का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है। पुलिसकर्मी खुद भी अपना बचाव करते हुए ऐसे आरोपितों को पकड़ रहे हैं जो लोगों के साथ जालसाजी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि पुलिस के एक्शन से आने वाले समय में साइबर ठगी के मामले में और कमी आएगी।

Related posts

छात्र जीवन से संसदीय राजनीति तक शानदार रहा तरुण गोगोई का सफ़र

Buland Dustak

अमेरिका से 72 हजार और असॉल्ट राइफल खरीदेगा भारत

Buland Dustak

अब 75 मिनट में हो सकेगी कोविड-19 एंटीबॉडी की पहचान

Buland Dustak

अब वायुसेना और नौसेना की तरह सेना के लड़ाकू विमान उड़ाएंगी महिला पायलट

Buland Dustak

​हजीरा प्लांट में तैयार हुआ 91वां अत्याधुनिक K9 वज्र Tank

Buland Dustak

हेट स्पीच और फर्जी खबरों पर रोक लिए एक मजबूत प्रणाली है : ट्विटर

Buland Dustak