19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ किया

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मद्देनजर हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया। रेल मंत्रालय ने कहा, भारतीय रेलवे को रेलगाड़ी संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का नामकरण ‘Netaji Express’ करते हुए प्रसन्नता हो रही है। नेताजी के पराक्रम ने भारत की स्वतंत्रता और विकास का मार्ग प्रशस्त किया।

हावड़ा-कालका मेल

मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की कि रेलवे ने अपनी सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का नाम बदलकर नेताजी के ‘पराक्रम’ को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। गोयल ने ट्वीट किया, नेताजी के पराक्रम ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर ला खड़ा किया है। मैं नेताजी एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ उनकी वर्षगांठ मनाने के लिए रोमांचित हूं।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के नाम से मनाई जाएगी

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इस साल से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ”पराक्रम दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की है। देश के भीतर और बाहर भारत सरकार के कैलेंडर में अब 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को हुआ था। उन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज़ाद हिन्द फ़ौज (आईएनए) के 60 हजार सैनिकों में से 26 हजार सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।  

इस दिन पराक्रम दिवस के पहले कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती: रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर ‘Netaji Express’ किया।

यह भी पढ़ें: क्या अब देश को ‘समान नागरिक संहिता’ की ज़रूरत है?

Related posts

एचएएल ने शुरू किया जेट ट्रेनर का स्पिन परीक्षण

Buland Dustak

उग्रवादी संगठन United Liberation of Bodoland के नौ कैडर गिरफ्तार

Buland Dustak

अब आसानी से जा सकेंगे बदरीनाथ धाम, यात्री नहीं होंगे परेशान

Buland Dustak

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

Buland Dustak

नैनो टेक्नोलॉजी से अब मिल सकेगा स्वच्छ पेयजल

Buland Dustak

अफ्रीका तट मोम्बासा पर शुरू हुआ नौसैन्य अभ्यास ‘Cutlass Express 2021’

Buland Dustak