15.1 C
New Delhi
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में चलेंगी इलेक्ट्रिक और CNG बस, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

लखनऊ: नगरीय परिवहन प्रशासन ने लखनऊ में चलने वाली नई-पुरानी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बस के रूट तय कर दिए हैं। मंगलवार से शहर में अलग-अलग रूटों पर इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का संचालन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ सहित कई शहरों में चलने वाली 75 नई इलेक्ट्रिक बसों को पांच अक्टूबर को हरी झंडी दिखाएंगे। नई इलेक्ट्रिक बस के संचालन से यात्रियों को परिवहन की और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

नगरीय परिवहन प्रशासन ने नई-पुरानी इलेक्ट्रिक और सीएनजी सिटी बसों के संचालन के लिए रूट तय कर दिए हैं। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के रूट अब अलग-अलग होने से दोनों श्रेणी की बसों के रूटों में टकराव नहीं होगा।

इलेक्ट्रिक बस

इसमें शहर के 10 रूटों पर नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को परिवहन की और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नई-पुरानी इलेक्ट्रिक बसों और साधारण- सीएनजी बसों का किराया एक समान रखा गया है।

नई इलेक्ट्रिक बस के संचालन की सभी तैयारियां पूरी

नगरीय परिवहन ने लखनऊ में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन आम जनता को बसों की सुविधा 15 दिन के बाद मिलेगी।

दरअसल बारिश की वजह से कई डिपो में चार्जिंग स्टेशन अभी ठीक से तैयार नहीं हुए हैं। नई इलेक्ट्रिक बसों के चालक निजी कंपनी के और परिचालक के साथ इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन सिटी परिवहन की होगी।

लखनऊ में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों के रूट

नगरीय परिवहन ने शहर में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बस के लिए दस रूट तय किए हैं।

  1. इसमें पहला रूट पीटी-ई-01- इंटीग्रल यूनिवॢसटी, गुडंबा, टेढ़ी पुलिया, पॉलीटेक्निक, 1090, आलमबाग बस स्टेशन, अवध हॉस्पिटल और दुबग्गा है।
  2. दूसरा रूट-पीटी-ई-02- विराजखंड, लोहिया अस्पताल, बादशाह नगर, सिंकदरबाग, चारबाग, आलमबाग, पराग डेयरी और अंबेडकर विश्वविद्यालय है।
  3. तीसरा रूट पीटी-ई-03 -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्ट नगर, नगरीय परिवहन निदेशालय, अवध बस स्टेशन और शहीद पथ है।
  4. चौथा रूट पीटी-ई-04 -दुबग्गा, बालागंज, चौक चौराहा, मेडिकल कालेज, डालीगंज पुल, हनुमान सेतु, निशातगंज, अवध बस स्टेशन और चिनहट है।
  5. पांचवा रूट पीटी-ई-05 -दुबग्गा, सीतापुर बाई पास, खदरा, पक्का पुल, स्वास्थ्य भवन, लखनऊ विश्वविद्यालय, निशातगंज, एचएएल, लोहिया अस्पताल और विराजखंड है।
  6. छठवां रूट पीटी-ई-06 मड़ियांव, इंजीनियरिंग काॅलेज, पुरनिया, कपूरथला, सिकंदरबाग, चारबाग बस स्टेशन और आलमबाग है।
  7. सातवां रूट पीटी-ई-07 -दुबग्गा, चौक, पक्का पुल, डालीगंज क्रासिंग, इंजीनियरिंग काॅलेज, विश्वविद्यालय न्यू कैंपस, अटल चौराहा और एकेयू विश्वविद्यालय है।
  8. आठवां रूट-पीटी-ई-08-विराजखंड, हुसड़िया चौराहा, पत्रकारपुरम, अम्बेडकर स्मारक, फन रिपब्लिक, बालू अड्डा, सिकंदरबाग जीपीओ, कमांड हॉस्पिटल, लोको मोड़,टेढ़ी पुलिया और आलमबाग चौराहा है।
  9. नौवां रूट पीटी-ई-09 -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल चौराहा, चारबाग, हजरतगंज, अर्जुनगंज, शहीद पथ और अम्बेडकर विश्वविद्यालय है।
  10. दसवां रूट पीटी-ई-10 -गुडंबा, गाएत्री टेंपिल, टेढ़ी पुलिया, विकासनगर, वायरलेस चौराहा, महानगर, बादशाह नगर, निशातगंज, सिंकदरबाग, बंदरिया बाग, छप्पन भोग चौराहा, तेलीबाग और SGPGI है। फिलहाल शुरुआत में 25 नई इलेक्ट्रिक बस को तीन मुख्य मार्गों पर ही संचालित करने की योजना है।
इन रूटों पर चल रहीं हैं 40 पुरानी इलेक्ट्रिक-बस

लखनऊ में 40 पुरानी इलेक्ट्रिक बसोंं का संचालन का पहला रूट घंटाघर, चौक, दुबग्गा, जेहटा होते हुए माल तक है। दूसरा रूट दुबग्गा से अवध हॉस्पिटल, तेलीबाग, मोहनलाल गंज तक है। तीसरा रूट दुबग्गा से आईआईएम तिराहा, इंजीनियरिंग काॅलेज, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, पॉलिटेक्निक, न्यू हाइकोर्ट विराजखंड गाेमतीनगर तक है।

लखनऊ में साधारण सीएनजी बसें मार्ग नंबर 105 पर -राजाजीपुरम, चारबाग, निशातगंज, पाॅलीटेक्निक, अवध बस स्टेशन और बीबीडी तक चलाई जाएंगी। मार्ग नंबर 301पर- दुबग्गा, चौक, मेडिकल कालेज, कैसरबाग और चारबाग तक चलेंगी।

Also Read: टेलीमेडिसिन सेवा ई- संजीवनी के तहत दिए गए 1.3 करोड़ परामर्श
शहर में चलने वाली साधारण सीएनजी सिटी बसों के मार्ग

मार्ग संख्या-401-काशीराम योजना, पारा, अवध हॉस्पिटल, चारबाग, जीपीओ, गोल मार्केट और गुडंबा तक चलेंगी। मार्ग संख्या-501पर -दुबग्गा, चौक, मेडिकल कालेज, कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, आईटी चौराहा, निशातगंज, पालीटेक्निक, कमता न्यू बस स्टेशन और विराज खंड तक चलेंगी। मार्ग संख्या-502 पर-चारबाग, जीपीओ, सिंकदरबाग, बादशाहनगर, पॉलिटेक्निक और अवध बस स्टेशन तक चलेंगी।

मार्ग संख्या-601 पर-दुबग्गा, मेडिकल काॅलेज, कैसरबाग, चारबाग और अवध हॉस्पिटल तब चलेंगी। मार्ग संख्या -701 पर -दुबग्गा, अवध हॉस्पिटल, तेलीबाग, पीजीआई और खेड़ा तक चलेंगी। मार्ग संख्या -801 पर -बालागंज, दुबग्गा, पाॅलीटेक्निक, न्यू हाईकोर्ट, विराजखंड और गोमतीनगर तक चलेंगी।

और मार्ग संख्या-901 पर-चारबाग, जेल रोड, पासी किला, बंगला बाजार पुल, तेलीबाग, नहरिया, उतरेटिया, औरंगाबाद, ओमेक्स सिटी, बिजनौर, मार्केट, सीआरपीएफ चौराहा और आजाद इंजीनियरिंग काॅलेज तक चलेंगी।

सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस का कहना है कि लखनऊ में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों के अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। इससे शहर में इलेक्ट्रिक और सीएनजी साधारण बसों के रूट में टकराव नहीं होगा। सिटी बसों के अलग-अलग रूट तय होने से लखनऊ में यात्रियों को परिवहन की और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Related posts

अवध विश्वविद्यालय: 26 अक्टूबर से शुरु होगी B.Ed, M.Ed की परीक्षाएं

Buland Dustak

चीनी राखी को मात दे रहीं दीदियों की प्रेरणा राखियां

Buland Dustak

Hastinapur में उत्खनन से सामने आएंगे महाभारतकालीन ‘साक्ष्य’

Buland Dustak

उत्तर प्रदेश में 23 जिलों के 1243 गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित

Buland Dustak

उत्तरप्रदेश में 13 नये मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की योजना

Buland Dustak

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये यूपी सरकार- रतन दीक्षित

Buland Dustak