-द्वितीय भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ विजेता
लखनऊ: द्वितीय भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई स्मारक 37वीं सब जूनियर, 5वीं कैडेट, 39वीं जूनियर व 38वीं सीनियर राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम दिन मेजबान लखनऊ ने 170 अंक के साथ ओवरआल पहला स्थान हासिल किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आगरा ने 110 अंक के साथ दूसरा और चंदौली ने 85 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू और सचिव राजकुमार कश्यप मौजूद रहे।
Also Read: व्यायाम का महत्व: कई रोगों से निजात पाने की रामबाण औषधि
अंतिम दिन के परिणाम
- स्वर्ण पदक विजेता: दीपांशु सिंह, कोमल सिंह, अल्वीना, यश, दिशू सिंह, प्रियांशी सिंह, हार्दिक, संस्कार, दीपक, शिवम जोशी, मयांशू गौतम।
- रजत पदक विजेता: अक्षज शुक्ला, आलिम खान, आद्या, निखत, यश, विनायक, इशिका, शैलप्रिया, आयुष, प्रकृति यादव, युगांत।
- कांस्य पदक विजेता: श्रेयश, अग्रज श्रीवास्तव, अखिल, लक्ष्य, अनाम्या, सम्राट सिंह, हिमांशी, चंदन, अंकुश, मुस्कान, अक्षत चतुर्वेदी, पार्थ सारथी, विशाखा।