21.1 C
New Delhi
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश

चुनाव 2022 : आचार संहिता का अनुपालन, हटायी गयी 10,56,517 प्रचार-प्रसार सामग्री

- उप्र में अब तक 33,276 लीटर मदिरा एवं 1442 किलोग्राम गांजा जब्त
- जमा कराये 130248 लाइसेन्सी शस्त्र, 51 लाइसेन्स जब्त एवं 190 निरस्त
- सीआरपीसी के तहत प्रदेश भर में 3,51,963 लोग पाबन्द

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके अनुपालन में प्रदेश भर से अब तक कुल 10 लाख,56 हजार,517 प्रचार-प्रसार सामग्री सार्वजनिक व निजी स्थानों से हटायी गयी हैं।

आचार संहिता

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को यहां बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत सार्वजनिक व निजी स्थानों से कुल 10 लाख, 56 हजार, 517 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है। इनमें से सार्वजनिक स्थानों से कुल सात लाख, 96 हजार, 626 प्रचार सामग्री हटाई गयी। इसी प्रकार निजी स्थलों से कुल दो लाख, 59 हजार, 891 प्रचार सामग्री हटाई गयी।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों से वाल राइटिंग के कुल 51 हजार,738, पोस्टर के तीन लाख, 53 हजार, 097, बैनर के दो लाख, 42 हजार, 895 व एक लाख, 48 हजार, 896 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 29 हजार,159, पोस्टर के एक लाख,14 हजार, 858, बैनर के 68 हजार, 576 तथा 47 हजार, 298 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत पुलिस विभाग ने अब तक एक लाख,30 हजार,248 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये हैं। अब तक 51 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 190 लाइसेन्सों को निरस्त किया गया है।

Read More : उप्र में वोकल फॉर लोकल को मिलेगा बढ़ावा, औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगी मजबूती

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये तीन लाख,51हजार,963 लोगों को पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि 05 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 898 शस्त्र, 769 कारतूस, 160 विस्फोटक एवं 08 बम बरामद किये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग ने अब तक 82.83 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 33 हजार,276 लीटर मदिरा जब्त की है। इसी प्रकार नारकोटिक्स विभाग ने 1.41 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एक हजार,442 किग्रा गांजा जब्त किया गया है।

Related posts

यूपी में 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट, प्रतियोगी परीक्षा भत्ता का ऐलान

Buland Dustak

उत्तर लखनऊ रेलवे के  मंडल में बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, तेजी से पूरी होंगी परियोजनाएं

Buland Dustak

मिशन रोजगार: चार वर्षों में रिकार्ड 4 लाख नौकरियां देने कदम बढ़ा रही योगी

Buland Dustak

वाराणसी के 5 GI उत्पादों पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण

Buland Dustak

मुख्यमंत्री योगी ने मनरेगा योजना कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा

Buland Dustak

यूपी विस चुनाव : भाजपा ने घोषित किए 85 उम्मीदवारों के नाम

Buland Dustak