19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश

झांसी स्मार्ट सिटी परियोजना के 04 प्रमुख प्रोजेक्टों का हुआ स्थलीय निरीक्षण

झांसी: मण्डलायुक्त व अध्यक्ष झांसी स्मार्ट सिटी डॉ अजय शंकर पाण्डेय द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्य “रेनोवेशन ऑफ पानी वाली धर्मशाला, आंतिया तालाब, चार्जिग स्टेशन (कोंछाभवर) एवं डेवलपमेंट ऑफ लक्ष्मीताल” का साेमवार को निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने सभी को समय से व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

झांसी स्मार्ट सिटी परियोजना
पानीवाली धर्मशाला परियोजना

झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत ‘‘रेनोवेशन ऑफ पानी वाली धर्मशाला परियोजना का निर्माण मे0 आरती कन्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर द्वारा 10 माह में किया जाना प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त द्वारा पानी वाली धर्मशाला में कार्यो का अवलोकन किया गया तथा द्वारा ठेकेदार के लंबित बिलो को अतिशीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिये गये जिससे निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु पी0एम0सी0 की टीम द्वारा आश्वस्त किया गया।

आंतिया तालाब परियोजना

इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मण्डलायुक्त द्वारा आंतिया तालाब का निरीक्षण किया गया, जिसकी जानकारी देते हुये मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि आंतिया तालाब परियोजना का निर्माण में0 लैण्डमार्क विक्ट्रीवन (जे0वी0) द्वारा 9 माह में किया जाना प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान विचार-विमर्श कर ठेकेदारो के लंबित बिलों को अतिशीघ्र ही मुक्त कराने तथा परियोजना के कार्यो को शीघ्र ही 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने हेतु झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं पी0एम0सी0 को निर्देशित किया।

Read More : यूपी में 19 सितंबर से फिर लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
चार्जिंग स्टेंशन (कोछा भवर) परियोजना

झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत मण्डलायुक्त द्वारा चार्जिग स्टेशन का निरीक्षण किया गया, चार्जिग स्टेशन (कोछा भवर) परियोजना का निर्माण में0 सी0 एण्ड डी0 एस0 द्वारा 09 माह में किया जाना प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त द्वारा चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण कर परियोजना संबंधित कार्यों का अवलोकन किया तथा परियोजना के कार्यो को अतिशीघ्र ही 20 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।

डेवलपमेंट ऑफ लक्ष्मीताल परियोजना

इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मण्डलायुक्त द्वारा डेवलपमेंट ऑफ लक्ष्मीताल का निरीक्षण किया गया, डेवलपमेंट ऑफ लक्ष्मीताल परियोजना का निर्माण में0 बी0 एम0 सी0 द्वारा 09 माह में किया जाना प्रस्तावित है। मंडलायुक्त द्वारा डेवलपमेंट ऑफ लक्ष्मीताल का निरीक्षण कर परियोजना संबंधि कार्यों का अवलोकन किया तथा पीएमसी को परियोजना के कार्यो को अतिशीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।

इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश कुमार राय तथा झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेडपी0एम0सी0 नोडल हेड-के.बी.सिंह, एवं टीम उपस्थित रही।

Related posts

उप्र हिन्दी संस्थान के पुरस्कारों की घोषणा, शशिभूषण को भारत-भारती सम्मान

Buland Dustak

विश्व पर्यटन दिवस: देशी पर्यटकों को लुभाने में यूपी पहले स्थान पर

Buland Dustak

यूपी में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत, 1 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

Buland Dustak

यूपी में कोरोना संक्रमण में भारी गिरावट, 24 घंटे में 26,712 हुए स्वस्थ

Buland Dustak

प्रधानमंत्री ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया

Buland Dustak

यूपी विस चुनाव : भाजपा ने घोषित किए 85 उम्मीदवारों के नाम

Buland Dustak