-रुद्रपुर के इस खिलाड़ी ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया
रुद्रपुर: शिक्षा एवं खेलमंत्री अरविंद पाण्डेय ने सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटे Manoj Sarkar का फूल मालाओं से स्वागत किया। पाण्डेय ने उन्हें 50 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। स्वागत समारोह का आयोजन पाण्डेय के कैंप कार्यालय में किया गया।
इस मौके पर खेलमंत्री पाण्डेय ने रुद्रपुर खेल स्टेडियम का नाम मनोज सरकार खेल स्टेडेयिम रखने की घोषणा की। साथ ही जिस प्राइमरी स्कूल में Manoj Sarkar ने शिक्षा ग्रहण की है उसका नाम भी मनोज सरकार प्राइमरी स्कूल रखने की घोषणा की।
Manoj Sarkar इंदिरा बंगाली काॅलोनी में रहते हैं। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में 2-0 से मात देकर कांस्य पदक जीता है। खेल एवं शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने सरकार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
Also Read: बाइकर्स दल ने आजाद तिरंगा यात्रा के जरिये पूरा किया 1300 किमी का सफर
इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, अतुल पांडे, हिमांशु सरकार, अनादि रंजन मंडल, सीमा सरकार, रवि सरकार, अनीता दुबे, तरुण दुबे, सचिन राणा, प्रकाश कोश्यारी, भूपेंद्र आर्य, सर्वेश गोयल, प्रदीप गोयल, खेल अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।