खेल जगत

टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे Bajrang Punia

टोक्यो: भारतीय पहलवान Bajrang Punia टोक्यो ओलंपिक के 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है। बजरंग ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ईरान के घियासी चेका मुर्तजा को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

बजरंग ने इससे पहले किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। क्वार्टरफाइनल मैच के पहले दौर में ईरान के पहलवान ने एक अंक हासिल करते हुए बजरंग पर 1-0 की बढ़त बना ली है।

वहीं, बजरंग ने दूसरे दौर में शानदार वापसी करते हुए दो अंक हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली और मैच जीत लिया। बजरंग का अगला मुकाबला अब भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2.45 बजे तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के पहलवान हाजी एलियेव से होगा।

Bajrang Punia
Bajrang Punia के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ दुआओं का दौर शुरू

भारतीय पहलवान Bajrang Punia के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही दुआओं का दौर शुरू हो गया है। परिजन तथा परिचित शुक्रवार की दोपहर होने वाले सेमीफाइनल मैच पर नजरें लगाए हुए हैं।

बजरंग के पिता बलवान पूनिया कहते हैं कि बजरंग तो ऐसे ही लड़ेगा, चिंता न करो, मिलके सारे दुआ करो, जरूर जीतेगा, थारी दुआओं में बहुत बड़ी ताकत होती है।

Also Read: Atanu Das ओलिंपिक चैंपियन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने जीत के साथ आगाज किया है। बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मोर्तेजा चेका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

सोनीपत में Bajrang Punia के घर पर उनके पिता बलवान लोगों के बीच घिरे हुए हैं। गांव के खेल प्रेमी उनके घर पर पहुंचे हुए हैं। बेटे की शानदार सफलता के साथ-साथ लोगों की दुआओं का सिलसिला जारी है कि बजरंग पुनिया शानदार प्रदर्शन के साथ भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक दिलाएं।

Related posts

भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले महीने खेलेगी चार अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच

Buland Dustak

टी 20 विश्व कप: भारत में होगा 2021 संस्करण, ऑस्ट्रेलिया को 2022 की मेजबानी

Buland Dustak

एम एस धोनी की जगह लेने के लिए नंबर एक दावेदार हैं पंत : ब्रायन लारा

Buland Dustak

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बिग टिकट क्लैश में इंग्लैंड के सामने होगी इंडिया लेजेंड्स की टीम

Buland Dustak

मेजर ध्यानचंद जयंती: हॉकी स्टिक तोड़ कर जांची गई थी, कहीं इसमें चुंबक तो नहीं

Buland Dustak

कोहली सहित दिग्गज क्रिकटरों ने 600 विकेट पर एंडरसन को दी बधाई

Buland Dustak