19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

दिल्ली वाले करेंगे अब E-Auto की सवारी

राजधानी दिल्ली की सड़को पर जल्द ही इलेक्ट्रिक-ऑटो (E-Auto) दौड़ते नजर आएंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। शुरुआत में कुल 4261 ई-ऑटो के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। इच्छुक व्यक्ति एक नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए 30 हजार का इंसेंटिव दिया जा रहा है साथ ही लोन में पांच परसेंट की छूट भी मिल रही है।

E-Auto

जानकारी के अनुसार, कुल 4261 इलेक्ट्रिक ऑटो (E-Auto) में 33 फीसदी संख्या महिलाओं के लिए आरक्षित होगी। यानी कुल 1406 E-Auto महिला आवेदकों के नाम से रजिस्टर हो सकेंगे। अन्य सभी के लिए कोई भी व्यक्ति जिसके पास लाइट मोटर व्हीकल का वैलिड लाइसेंस है वो इसके लिए आवेदन कर सकता है।

आवेदकों की असल संख्या के लिए ड्रा होगा। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए (पीएसवी) यानि पब्लिक सर्विस व्हीकल की जरूरत नहीं होगी। हालांकि सफल आवेदकों को ड्रॉ के 45 दिनों के भीतर यह दिखाना होगा।

Also Read: बौद्ध सर्किट विकास के लिए 5 परियोजनाओं को पर्यटन मंत्रालय ने दी मंजूरी

दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए 30 हजार का इंसेंटिव दिया जा रहा है। साथ ही लोन पर पांच प्रतिशत की छूट भी मिल रही है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक और कदम माना जा रहा है।

बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास दिल्ली का आधार कार्ड है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए एक इलेक्ट्रिक ऑटो (E-Auto) मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जो 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। यह मेला सराय काले खां और लोनी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर पर लगेगा।

Related posts

2025 तक देश में 25 से ज्यादा शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना: मोदी

Buland Dustak

​पीएम केयर्स फंड से इसी हफ्ते दिल्ली में लगेंगे 5 ऑक्सीजन प्लांट

Buland Dustak

‘Oxygen Express’ रोजाना 150 टन ऑक्सीजन की कर रही ढुलाई

Buland Dustak

BHU में शुरू हुआ डीआरडीओ का अस्पताल, शाम तक सात मरीज भर्ती

Buland Dustak

यास तूफान प्रभावित क्षेत्रों को केंद्र से मिलेगी 1000 करोड़ की सहायता

Buland Dustak

हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान जारी, 10 बजे तक 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Buland Dustak