19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
मनोरंजन

नरगिस दत्त की 40वीं पुण्यतिथि पर बेटे संजय दत्त ने शेयर की तस्वीर

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त की आज 40 वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके अभिनेता बेटे संजय दत्त ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में नन्हे से संजय माँ नरगिस की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

नरगिस दत्त

उल्लेखनीय है अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार नरगिस ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई थी। नरगिस दत्त ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

मनोरंजन जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

साल 1935 में उनकी पहली फिल्म तलाश-ए-हक थी। उसके बाद बाबुल, आधी रात, सागर, प्यार की बातें, हलचल, दीदार, बेवफा, शीशा, अनहोनी, आशियाना, बेवफा, पापी, अंगारे, श्री 420, जागते रहो, चोरी चोरी, परदेशी, लाजवंती, घर संसार, अदालत, रात और दिन, आवारा, जोगन, अनहोनी, अंदाज, मदर इंडिया आदि कई फिल्मों में नजर आई।

नरगिस ने 1940 और 1950 तक अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड पर राज किया। नरगिस दत्त ने अभिनेता सुनील दत्त से 1958 में शादी की थी। इसी साल नरगिस को मनोरंजन जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

साल 1967 में नरगिस दत्त आखिरी बार फिल्म ‘रात और दिन’ में मुख्य भूमिका में अभिनय करती नजर आई। इस फिल्म के लिए नरगिस को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ वह राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री भी रही। 1967 के बाद नरगिस ने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बनानी शुरू कर दी और अपने अभिनेता पति के साथ मिलकर सामजिक कार्यों में जुट गई।

कैंसर से लड़ते लड़ते नरगिस दत्त ने दुनिया को कहा अलविदा

बाद में वह राजयसभा की सदस्य भी बनी। लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाईं, क्योंकि इस दौरान नरगिस की तबीयत ख़राब हो गई इलाज कराने पर पता चला उन्हें कैंसर है। इस भयावह बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने 3 मई, 1981 को दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन दर्शकों के दिलों में वह आज भी जीवित हैं।

साल 1982 में नर्गिस की याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की गई, जहां कैंसर पीड़ितों का इलाज किया जाता है। नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त। नरगिस संजय दत्त को बहुत प्यार करती थी और चाहती थी कि वह एक अच्छे और बड़े अभिनेता बने और वह उन्हें रुपहले परदे पर अभिनय करते देखे, लेकिन उनका यह सपना पूरी तरह से पूरा न हो पाया।

संजय दत्त अभिनेता तो बने,लेकिन उनकी पहली फिल्म रिलीज होने से चार दिन पहले ही नरगिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन संजय दत्त ने अपनी माँ की इस ख्वाहिश को पूरा किया और आज वह बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं से एक हैं।

Read More: पुण्यतिथि विशेष : दिलचस्प है ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी

Related posts

Kalyanji Virji Shah ने बॉलीवुड संगीत को दिया था नया आयाम

Buland Dustak

65 साल के हुए सतीश कौशिक, फिल्म ‘मासूम’ से की थी करियर की शुरुआत

Buland Dustak

‘भूल भुलैया 2’ 19 नवंबर 2021 को होगी रिलीज़, कार्तिक के साथ पर्दे कर दिखेंगी कियारा

Buland Dustak

संजीव कुमार पुण्यतिथि: सशक्त अभिनय के दम पर बनाई थी खास पहचान

Buland Dustak

ऋचा चड्ढा की ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का फर्स्ट लुक आउट, 22 जनवरी को होगी रिलीज

Buland Dustak

आखिर कौन हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’? जिनका किरदार निभाकर आलिया हो रही ट्रेंड

Buland Dustak