9.1 C
New Delhi
January 3, 2025
मनोरंजन

‘मेरा नाम जोकर’ के 50 साल पूरे, नीतू ने ऋषि कपूर की साझा की यादें

बॉलीवुड में ‘चिंटू’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर बेशक आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्हें भूलना असम्भव है। ऋषि कपूर के लिए आज का दिन यानी 18 दिसम्बर बहुत खास था क्योंकि आज ही के दिन उनकी डेब्यू फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं।

मेरा नाम

अगर आज ऋषि कपूर जीवित होते तो वह भी आज इंडस्ट्री में अपने 50 पूरे कर लेते। लेकिन इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए ऋषि कपूर तो हमारे नहीं है, लेकिन इस दिन को याद करते हुए उनकी अभिनेत्री पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है।

दरअसल नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए उनकी चार तस्वीरों का कोलाज बनाकर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा-जोकर 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई थी.. आज उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होते..

‘मेरा नाम जोकर’ में ऋृषि कपूर को अपने पिता राज कपूर के साथ काम करने का अवसर मिला था। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने राजकपूर के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम राजू था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट च्लाइड आर्टिस्ट के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

इस फिल्म में ऋषि के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हालांकि इससे पहले ऋषि कपूर अपने पिता राजकपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के एक गाने में छोटी सी भूमिका में नजर आ चुके थे।

फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ की सफलता के बाद 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से ऋषि ने बतौर अभिनेता अपने अभिनय की शुरुआत की और लगातार एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। लगभग चार दशक से ज्यादा समय तक बॉलीवुड में राज करने वाले ऋषि कपूर ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई।

यह भी पढ़ेंकभी हथेली पर समेट ली थी सुशांत ने अपनी दुनिया

Related posts

शोले के सूरमा भोपाली, अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन

Buland Dustak

BMC द्वारा ऑफिस तोड़े जाने पर कंगना का ट्वीट: ये मेरे हौसलों का बलात्कार है

Buland Dustak

राजेश खन्ना को याद कर भावुक हुई बेटी ट्विंकल खन्ना, शेयर की तस्वीर

Buland Dustak

आज रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’

Buland Dustak

‘भूल भुलैया 2’ 19 नवंबर 2021 को होगी रिलीज़, कार्तिक के साथ पर्दे कर दिखेंगी कियारा

Buland Dustak

नरगिस दत्त की 40वीं पुण्यतिथि पर बेटे संजय दत्त ने शेयर की तस्वीर

Buland Dustak