19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने पर Sulli Deals एप के खिलाफ FIR दर्ज

-सुल्ली डील्स एप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
-मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के मामले में FIR दर्ज

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के चलते एप के खिलाफ FIR दर्ज की है। ‘Sulli Deals’ नामक इस एप द्वारा फोटो इस्तेमाल करने के चलते विवाद खड़ा हुआ था। दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया था।

मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बाबत दिल्ली पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते यह FIR दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कई मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरें ‘Git Hub’ के होस्टिंग का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट पर अपलोड की गई थीं।

Also Read: देश में सबसे पहले जयपुर में ‘Khadi Prakritik Paint’ इकाई का उद्घाटन

यह बताया गया है कि रविवार, 4 जुलाई को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें एक अज्ञात समूह द्वारा ‘Sulli Deals’ के नाम से गिटहब का उपयोग करके एक एप पर अपलोड की गई हैं। एप लोगों को यह कहते हुए नोटिफिकेशन भेजता था। “फाइंड योर सुल्ली डील ऑफ द डे।”

बुधवार को महिला आयोग ने पुलिस को भेजा था नोटिस

उक्त मामले में बुधवार को दिल्ली महिला आयोग ने ‘सुल्ली डील्स’ एप मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। आयोग ने कहा था कि यह एक साइबर क्राइम है, जिस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से 12 जुलाई तक इस मामले में तमाम जानकारियां उपलब्ध कराए जाने को कहा था।

मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरों के गलत इस्तेमाल वाले ‘सुल्ली डील्स एप’ मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। मीडिया में छपी कई खबरों के बाद आयोग ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस से कई जानकारियां मांगी हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने दिल्ली पुलिस को 10 दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र में इस मामले की जांच करने को कहा है और आरोपियों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि Git Hub एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें ओपन सोर्स कोड का भंडार है। इसी पर एप ‘Sulli Deals‘ बनाया गया था और उस पर ‘Deals of the Day‘ नाम से सैकड़ों मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरें इधर से उधर शेयर की जा रही थीं। लिहाजा यह एक गंभीर साइबर क्राइम के रूप में सामने आया। सुल्ली डील्स मुस्लिम महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है।

Related posts

सरकारी दखल से बचाकर आवास योजना को बनाया इंद्रधनुषी: पीएम

Buland Dustak

झारखंड लॉकडाउन 1 जुलाई तक बढ़ा, कोई नई छूट नहीं

Buland Dustak

वाइस एडमिरल नैथानी होंगे जहाजों​, ​पनडुब्बियों के प्रोडक्शन कंट्रोलर

Buland Dustak

बजट-2021: वर्क फ्रॉम होम पर मिल सकती है टैक्‍स में राहत

Buland Dustak

मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरुप – माता ब्रह्मचारिणी

Buland Dustak

​भारत ने फिर किया पृथ्वी-2 का रात्रि परीक्षण ​

Buland Dustak