देश

PM आत्मनिर्भर निधि योजना और SBI पोर्टल का हुआ एकीकरण

-पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत अबतक 20.50 लाख से अधिक ऋण आवेदन हुए प्राप्त
-7.85 लाख से अधिक ऋण स्वीकृत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्‍वनिधि) पोर्टल और SBI पोर्टल का एकीकरण कर दिया गया है। यह एकीकरण दोनों पोर्टल के ई-मुद्रा पोर्टल के बीच निर्बाध प्रवाह की सुविधा प्रदान करेगा। शहरी विकास मंत्रालय के इस कदम से पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्‍वीकृति तथा वितरण प्रकिया में तेजी आएगी। इस योजना के तहत ऋण प्राप्‍त करने के इच्‍छुक स्‍ट्रीट वेंडरों को लाभ मिलेगा। मंत्रालय अन्य बैंकों के साथ भी इसी तरह की सुविधा विकसित करने की योजना बना रहा है।

आत्मनिर्भर निधि योजना

मंत्रालय ने स्‍ट्रीट वेंडरों को अपनी आजीविका दोबारा शुरू करने के लिए कम दरों पर लोन उपलब्‍ध कराने के लिए 01 जून, 2020 से पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना योजना लागू की है। इस योना का लक्ष्‍य 50 लाख से अधिक वेंडरों को लाभान्वित करने का है। इस योजना के तहत स्‍ट्रीट वेंडर्स 10,000 रुपये तक का लोन प्राप्‍त कर सकते हैं, जिसका भुगतान एक वर्ष की अवधि में मासिक किस्‍तों में देना होगा।

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह अक्टूबर तक पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 20.50 लाख से अधिक ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7.85 लाख से अधिक ऋण मंजूर किए गए हैं और 2.40 लाख से अधिक ऋण वितरित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो करेंसी को रेगुलेट करेगी केंद्र सरकार, बैलेंस शीट में उल्लेख करना अनिवार्य

Related posts

भारत के खौफ से हुई थी विंग कमांडर अभिनन्दन की रिहाई

Buland Dustak

आरआरबी एनटीपीसी परिणाम : रेल मंत्री ने की कानून हाथ में नहीं लेने की अपील

Buland Dustak

एशिया की पहली महिला Locomotive Driver हैं मुमताज एम. काजी

Buland Dustak

उत्तराखंड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक

Buland Dustak

आईआरसीटीसी सात मार्च से चलाएगा भारत दर्शन ट्रेन, बुकिंग शुरू

Buland Dustak

वायुसेना को रूस से मिलेंगी 70 हजार AK-103 Assault Rifles

Buland Dustak