26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
छत्तीसगढ़

देश के पावर स्टेशनों में NTPC Koldam का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मंडी: NTPC Koldam के मुख्य महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 67907 मेगावाट है। जबकि एनटीपीसी की कोलडैम परियोजना द्वारा कमिशनिंग से लेकर अब तक 21.236 बिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है।

कोलडैम स्टेशन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंंने कहा कि NTPC Koldam द्वारा विगत वर्ष 2020-21 में अब तक निर्धारित लक्ष्य 3055 मिलियन यूनिट के प्रति 3221 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया है।

NTPC Koldam

उन्होंने बताया कि NTPC Koldam ने अपनी घोषित क्षमता के मामले में पूरे देश के पावर स्टेशनों में पिछले पांच वर्षों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हालांकि, कोविड काल में देश की आर्थिकी प्रभावित हुई है। लेकिन अब एक बार फिर पटरी पर लौट रही है। जिसके चलते देश में अब बिजली की मांग बढऩे लगी है।

वहीं पर वैश्विक स्तर पर कोयले से बनने वाली बिजली को कम कर जल विद्युत और सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की ओर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों तथा संविदा श्रमिकों का शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन हो चूका है तथा समय-समय पर रेपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है।

NTPC Koldam को विजेता श्रेणी का ग्रीनटेक एनर्जी एफिशिएंसी अवार्ड

वहीं सामुदायिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए NTPC Koldam द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन भी किया है तथा लोगों के जीवन शैली में परिवर्तन को अपनी प्राथमिकता मानती है।

Also Read: पर्यटन मंत्री ने Go First Airlines Service का किया शुभारंभ

इसी कड़ी में जिला प्रशासन के परामर्श से जिला बिलासपुर और शिमला की पुनर्वास कालोनियों में बुनियादी ढांचे की मरम्मत की गई है। जबकि ग्राम पंचायत जमथल व हरनोड़ा के सार्वजनिक भवनों की मरम्मत की गई। वहीं परियोजना प्रभावित गांवों में 60 सोलर लाइट तथा 2 मास्ट लाइट लगाए गए हैं। उसी प्रकार प्रयास सोसायटी मोबाइल मेडिकल यूनिट हमीरपुर को 35 लाख रुपए का वित्तीय सहयोग दिया गया।

उन्होंने बताया कि लाडा के तहत कोलडैम के तहत होने वाली बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत जिसकी सालाना दर बारह करोड़ बैठती है। राज्य सरकार को सौंपी जाती है। इसके अलावा बारह प्रतिशत बिजली प्रदेश सरकार को मुफत दी जाती है।

उन्होंने बताया कि शिमला-मंडी सडक़ की मरम्मत के लिए 172.6 लाख रुपए का वित्तीय सहयोग राज्य सरकार को दिया गया है। NTPC Koldam को विजेता श्रेणी का गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021 मिला। जबकि NTPC Koldam को विजेता श्रेणी का ग्रीनटेक एनर्जी एफिशिएंसी अवार्ड मिला है।

Related posts

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : छत्तीसगढ़ फिर बना कला-संस्कृतियों का संगम

Buland Dustak

हेमंत सोरेन आदिवासी नृत्य महोत्सव व राज्योत्सव में मुख्य अतिथि

Buland Dustak

छत्तीसगढ़ का पहला मछलीनुमा फिश एक्वेरियम जल्द होगा कोरिया में

Buland Dustak

पढ़ना लिखना अभियान: राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान 30 सितम्बर को

Buland Dustak

रायपुर : राजधानी रायपुर में शुरू होगी Badminton Academy

Buland Dustak

‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ का 3 फरवरी को होगा शुभारंभ

Buland Dustak