15.1 C
New Delhi
November 22, 2024
खेल जगत

World Athletics Under-20 Championship में भारतीय एथलीटों ने जीता पदक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नैरोबी में World Athletics Under-20 Championship में पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को बधाई दी।

शैली सिंह ने रविवार को टूर्नामेंट में महिलाओं की लंबी कूद में रजत पदक जीता। यह World Athletics Under-20 Championship में भारत का तीसरा पदक था, इससे पहले मिश्रित टीम ने 4×400 मीटर रिले में कांस्य और पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में अमित खत्री ने रजत पदक जीता था।

World Athletics U20 Championship

प्रधानमंत्री ने शोपीस इवेंट में भारत के प्रदर्शन को एथलेटिक्स में आने वाले समय के लिए एक “अच्छा संकेत” करार दिया।

प्रधानमंत्री ने ट्विट किया “हमारे एथलीटों को विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 टूर्नामेंट में 2 रजत पदक और कांस्य पदक घर लाने के लिए बधाई। एथलेटिक्स पूरे भारत में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है और यह आने वाले समय के लिए एक अच्छा संकेत है। हमारे मेहनती एथलीटों को शुभकामनाएं।”

बता दें कि भारत ने इस संस्करण से पहले World Athletics Junior Championship में कुल चार पदक जीते थे, जिसमें डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल (2002) और नवजीत कौर ढिल्लों (2014) ने कांस्य पदक और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (2016) व धाविका हिमा दास (2018) ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीते थे।

World Athletics Junior Championship 2021 में भारत पदक तालिका में 21वें स्थान पर रहा। भारतीय दल यदि एक स्वर्ण पदक जीत लेता तो भारत उसे शीर्ष 15 में पहुंचा जाता।

पीएम मोदी ने जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय दल को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के ऊफ़ा में जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में कुल 11 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने ट्विट किया, “प्रतिभाशाली पहलवानों का एक और शक्तिशाली प्रदर्शन! जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में, हमारे पुरुष और महिला दल 4 रजत सहित कुल 11 पदक के साथ वापस लौटे। टीम को सफलता के लिए बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

Junior World Wrestling Championship

पुरुषों की फ्रीस्टाइल में रेपेचेज रूट का पूरा फायदा उठाते हुए यश (74 किग्रा), पृथ्वी बाबासाहब पाटिल (92 किग्रा) और अनिरुद्ध (125 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया। गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने भी कांस्य पदक जीता।

Also Read: Sandesh Jhingan का HNK सिबेनिक से खेलना बड़ी उपलब्धि

रविंदर (पुरुषों की 61 किग्रा फ्रीस्टाइल) पुरुष दल की ओर से एकमात्र रजत पदक विजेता था। भारतीय पुरुष दल ने प्रतियोगिता में कुल मिलाकर छह पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

महिला फ्रीस्टाइल में बिपाशा (76 किग्रा), संजू देवी (62 किग्रा) और भटेरी (65 किग्रा) ने रजत पदक जीता। सिमरन (50 किग्रा) और सीतो (55 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में इजाफा किया। जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने तीन रजत और दो कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का समापन किया।

Related posts

भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में जीता कांस्य पदक

Buland Dustak

ATP Rankings : शीर्ष दस से बाहर हुए ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर

Buland Dustak

सुनील छेत्री की फुटबॉल में ऐतिहासिक उपलब्धि, दिग्गज पेले को छोड़ा पीछे

Buland Dustak

नडाल को पस्त कर जोकोविच फाइनल में, खिताबी टक्कर सितसिपास से

Buland Dustak

IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दिनेश कार्तिक को लगी फटकार

Buland Dustak

ISSF Junior World Championship: भारत ने शुक्रवार को 3 स्वर्ण पदक जीते

Buland Dustak