37.9 C
New Delhi
April 25, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में 27 लाख 200 छात्रों को निशुल्क टैब उपलब्ध कराए जाएंगे : धन सिंह रावत

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड में 27 लाख 200 छात्रों को निशुल्क टैब उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में उन सभी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, जो शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। उन्होंने यह बातें सोमवार को भरत मंदिर परिवार के सम्मान में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में आयोजित समारोह के दौरान स्व. पंडित ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा का अनावरण अवसर पर कही। मौके पर विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं भी उपस्थित थीं।

निशुल्क टैब

धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले सत्रों के दौरान विश्व विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि दिसंबर माह तक विश्वविद्यालयों में सभी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा, जो प्रवेश पाना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार की ओर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क टैब उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिस पर सरकार का लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड में 27 लाख 200 छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

मौके पर उन्होंने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों के अभाव को पूरा करने के लिए चार और डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पिछले कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी शीघ्र उद्घाटन किये जाने का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मोतियाबिंद के एक लाख ऑपरेशन करने के अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सालय तक लाने और ले जाने के लिए निशुल्क रूप से एंबुलेंस उपलब्ध करवाया जाएगा।

Also Read: दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ BRO

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री काफी ऊर्जावान हैं, जिनके प्रयास से इस परिसर का उच्चारण कर इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। इस विश्वविद्यालय के बाद अब शहर के किसी भी छात्र को अन्य शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाना नहीं पड़ेगी। इसी के साथ उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपये दिए जाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भरत मंदिर परिवार के सभी सदस्यों को उत्तराखंड के चारों धामों का चित्र देकर भी सम्मानित किया। मौके पर भरत मंदिर परिवार के हर्षवर्धन शर्मा ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के लिए 5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की।

Related posts

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू

Buland Dustak

उत्तराखंड आपदा : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने याद रखा 2013 का सबक

Buland Dustak

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से लोगों की मौत, वाहन खाई में गिरा

Buland Dustak

देवस्थानम बोर्ड (उत्तराखंड) ने चारधाम यात्रा की शुरू की तैयारी

Buland Dustak

उत्तराखंड आपदा 2021: 52 लोगों की जान गयी, 5 लापता

Buland Dustak

हरिद्वार में 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Buland Dustak