30.7 C
New Delhi
April 20, 2024
राज्य

झारखंड में कोयला उत्पादन की कमी से गहरा सकता है बिजली संकट

रांची: देश के थर्मल पावर प्लांट में कोल स्टॉक की स्थिति खराब है। इन पावर प्लांट में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के तय मानक से काफी कम कोल स्टॉक है। प्राधिकरण की ओर से जारी कोल स्टॉक की स्थिति के आंकड़ों के अनुसार देश के 80 प्रतिशत थर्मल पावर प्लांट में कोल स्टॉक एक से चार दिनों का ही है। अगर जल्द कोयला नहीं मिला तो कई पावर प्लांट में बिजली उत्पादन ठप हो जायेगा।

कोयला उत्पादन

इनमें से 10 प्लांट में कोयले के स्टॉक की स्थिति को प्राधिकरण ने क्रिटिकल बताया है। साथ ही 13 प्लांटों में स्टॉक की स्थिति को सुपर क्रिटिकल की श्रेणी में रखा है। चंद्रपुरा सुपर क्रिटिकल श्रेणी में डीवीसी के बोकारो जिला स्थित चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कोल स्टॉक सुपर क्रिटिकल स्थिति में है।

यहां महज तीन दिनों का स्टॉक बचा है। पावर प्लांट की 630 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है। यहां रोज 5920 टन कोयले की खपत है। प्लांट अपनी जरूरत के लिए कोल इंडिया पर निर्भर है।

कोयला उत्पादन बढ़ाना है अतिआवश्यक

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के मानक के अनुसार सामान्य स्थिति में 20 दिनों का स्टॉक होना चाहिए। धनबाद के डीवीसी पावर प्लांट ने अभी से ही चार से छह घंटे का पावर कट करना शुरू है। ऐसे में त्योहारों के समय में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

साथ ही अन्य सभी प्लांट के पास तीन से चार दिन या उससे कम का ही कोल स्टॉक है। तेनुघाट पावर प्लांट के पास चार दिन, बोकारो पावर प्लांट बीटीपीपीएस के पास तीन दिन व कोडरमा पवार प्लांट के पास चार दिनों का स्टॉक है।

Also Read: कोलकाता में बुर्ज खलीफा रूपी पंडाल में 40 किलो सोना पहन विराजी हैं मां दुर्गा

एक तरफ बिजली की खपत तेजी बढ़ रही है। देश को 16 लाख टन कोयले की जरूरत इस समय है, जबकि उत्पादन 15 लाख टन हो पा रहा है। ऐसे में कोल कंपनियों को कोयला उत्पादन बढ़ाना अतिआवश्यक है ताकि त्योहारों के समय लोगों को अंधेरे का सामना न करना पड़े,

जबकि बीसीसीएल एंड सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि बरसात के मौसम के कारण उत्पादन बाधित हुआ है लेकिन अब उत्पादन और डिस्पैच में फिर से तेजी आ रही है। जरूरत के हिसाब से कोयले के उत्पादन के साथ डिस्पैच किया जा रहा है।

Related posts

तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Buland Dustak

Jharcraft : पारंपरिक हस्तशिल्प के निखार और बाजार का बना जरिया

Buland Dustak

आज से गुजरात में लव जिहाद एक्ट लागू

Buland Dustak

कोलकाता में फैल रहा फर्जी शेल कंपनी का जाल

Buland Dustak

पंजाब: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पूरी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा

Buland Dustak

उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6,023 नये मामले आये

Buland Dustak