36.1 C
New Delhi
March 28, 2024
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम, 12 को प्रीमानसून की बारिश का येलो अलर्ट

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून से पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने 10 से 14 जून तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 12 जून से राज्य में प्रीमानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं मानसून के 26 जून को दस्तक देने के आसार हैं। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के 10 जिलों में 12 जून को येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून को मध्यपर्वतीय और 11 जून को मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी। जबकि मैदानी भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

हिमाचल का मौसम
Read More : हिमाचल में भारी बर्फबारी, शिमला में बारिश ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड

पारा 40 डिग्री पार, ऊना रहा राज्य का सबसे गर्म स्थल

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 12 से 14 जून तक राज्य में प्रीमानसून की बारिश होगी। 12 जून को बारिश के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इसे लेकर लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल में गर्मी के बढ़ते तेवरों से लोग बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मैदानी इलाकों में प्रचण्ड गर्मी का जनजीवन पर खासा असर देखा जा रहा है। मौसम में बदलाव के कारण मंगलवार को तीखी धूप पड़ने से तापमान में भारी बढोतरी दर्ज की गई और पारा एक बार फिर 40 डिग्री पार कर गया है। ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि पिछले कल तापमान 39.2 डिग्री था।

इसके अलावा शिमला में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री, सुंदरनगर में 37.3 डिग्री, भुंतर में 36.4 डिग्री, कल्पा में 27.4 डिग्री, धर्मशाला में 31.4 डिग्री, नाहन में 35.2 डिग्री, केलंग में 25.8 डिग्री, पालमपुर में 32 डिग्री, सोलन में 34 डिग्री, मनाली में 29 डिग्री, कांगड़ा में 38.6 डिग्री, मंडी में 38.2 डिग्री, बिलासपुर में 37 डिग्री, हमीरपुर में 35.8 डिग्री, चंबा में 36.3 डिग्री, डलहौजी में 24.6 डिग्री, कुफरी में 20.9 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Related posts

हिमाचल में कर्फ्यू में ढील, सार्वजनिक परिवहन बहाल, 14 जून से दौड़ेंगी बसें

Buland Dustak

हिमाचल: किन्नौर भूस्खलन हादसे में 10 शव बरामद, 13 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

Buland Dustak

हिप्र में 21 लाख लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य

Buland Dustak

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी- येलो और ऑरेंज अलर्ट

Buland Dustak

हिमाचल में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश

Buland Dustak