35.1 C
New Delhi
March 29, 2024
देश

सागर पहलवान हत्याकांड: वीडियो बना सुशील के गले की फांस

-पहलवानों के बीच दहशत बनाने के लिए बनाया था वीडियो

नई दिल्ली: सागर पहलवान हत्याकांड के मामले में जिस तरीके से सुशील का वीडियो सामने आया है, उससे कई प्रश्न खड़े होने लगे हैं। आखिर सुशील ने स्टेडियम में की जा रही इस मारपीट का वीडियो खुद क्यों बनवाया जो उसके गले की फांस बन गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो सुशील ने यह वीडियो इसलिए बनवाया ताकि वह इसके माध्यम से अन्य पहलवानों के बीच दहशत बना सके। वह नहीं चाहता था कि स्टेडियम में कोई भी पहलवान उसके खिलाफ आवाज उठाये। इस वीडियो में सुशील के हाथ में डंडा जबकि उसके साथी के हाथ में पिस्तौल दिख रही है।

पुलिस के अनुसार, 4 मई की देर रात जब सुशील और उसके साथी सागर पहलवान को पीट रहे थे तो पास में ही खड़ा उनका एक साथी इसकी वीडियो बना रहा था। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुशील के हाथ में डंडा है और सागर नीचे गिरा हुआ है। मौके पर दर्जन भर से ज्यादा बदमाश दिख रहे हैं जिनमें से कुछ के पास डंडे जबकि एक के पास पिस्तौल दिख रही है।

सागर पहलवान हत्याकांड

यह वीडियो पास में ही खड़ा सुशील का एक साथी बना रहा है। घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से सभी बदमाश फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस को वहां से गाड़ियां, हथियार और कुछ मोबाइल मिले थे। इनमें से एक मोबाइल से यह वीडियो फुटेज मिली थी जिसमें मारपीट की घटना कैद हुई थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मोबाइल किसका था।

पहलवानों में दहशत फैलाने का था मकसद

पुलिस को पूछताछ के दौरान सुशील ने बताया है कि वह मौके पर मौजूद था लेकिन उसने मारपीट नहीं की है। उसने यह वीडियो बनवाने की बात से भी पुलिस के समक्ष इनकार किया है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो जान बूझकर तैयार करवाया गया। इस वीडियो को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी के लिए आने वाले युवाओं को दिखाना सुशील का मकसद था। वह नहीं चाहता था कि कोई भी पहलवान उसके खिलाफ आवाज उठाये।

इस वीडियो के जरिये उसका मकसद पहलवानों के बीच अपनी दहशत फैलाना था। इस वीडियो से यह संदेश जाता कि अगर सुशील की बात नहीं मानी तो उनका भी ऐसा ही अंजाम हो सकता है। वीडियो में न केवल सुशील को बल्कि हथियार एवं डंडे से लैस उसके साथियों को भी दिखाया गया है ताकि लोगों को उसकी ताकत का अंदाजा लग जाये।

Also Read: मैरी कॉम सहित 10 मुक्केबाज ओलंपिक के लिए महिला शिविर में होंगी शामिल

सागर पहलवान हत्याकांड: विभिन्न गैंग से कनेक्शन की चल रही जांच

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुशील दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के कई गैंगस्टर के संपर्क में था। कई वांछित बदमाशों से उसकी बातचीत होती थी। पुलिस का मानना है कि सुशील इन लोगों से संपर्क में रहता था लेकिन अभी तक उनके साथ कोई आपराधिक वारदात में संलिप्त होने का पता नहीं चला है। पुलिस को पता चला है कि उसके एक कॉल पर असोदा गैंग के बदमाश हरियाणा से छत्रसाल स्टेडियम आ पहुंचे, जो बताता है कि गैंग से उसके नजदीकी संबंध हैं, लेकिन इस बात की जांच चल रही है कि इन बदमाशों के लिए क्या सुशील भी काम करता था।

हत्याकांड में उम्रकैद से फांसी तक की हो सकती है सजा

सुशील पर जिस अपराध का आरोप लगा है, उसमें उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा का प्रावधान है। उसके खिलाफ अपहरण, हत्या, मारपीट, बंधक बनाना और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मॉडल टाउन थाने में इस घटना में पहले चोट पहुंचाने के चलते आईपीसी की सेक्शन 308 लगाया गया था लेकिन सागर की मौत के बाद इसमें हत्या का सेक्शन जोड़ दिया गया है। पुलिस का मानना है कि वह साक्ष्य की मदद से सुशील पर अपराध साबित करने में कामयाब होंगे।

Related posts

देश में 52वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए मीडिया रजिस्ट्रेशन शुरू

Buland Dustak

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को मिले तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Buland Dustak

टीकाकरण अभियान : बंगाल में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन का ड्राई रन

Buland Dustak

भारत के आगे झुका चीन, 2 किमी पीछे हटी सेना

Buland Dustak

दक्षिण भारतीय ब्राह्मणों से मिली थी काशी में ‘देव दिवाली’ की प्रेरणा

Buland Dustak

42 हफ्ते के प्रशिक्षण के बाद 64 गोरखा रंगरूट बने भारतीय सेना का हिस्सा

Buland Dustak