36.1 C
New Delhi
March 28, 2024
देश

Khadi Product बेचने वाले 75 रेलवे स्टेशनों में निजामुद्दीन स्टेशन भी हुआ शामिल

- नई दिल्ली स्टेशपर में पहहे ही दिन हुई 25 हजार की बिक्री

नई दिल्ली: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) में राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने सोमवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खादी प्रदर्शनी सह बिक्री स्टाल का उद्घाटन किया। निजामुद्दीन के अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी एक खादी स्टॉल लगाया है जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 15 अगस्त को इस आउटलेट पर 25 हजार रुपये से अधिक के Khadi Product बेचे गए।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने स्वाधीनता के 75 वर्ष का जश्न मनाने के लिये देश के 75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर खादी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के स्टॉल लगाये हैं। ये सभी स्टॉल अगले एक वर्ष तक यानी 2022 के स्वतंत्रता दिवस तक चलते रहेंगे। “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत केवीआईसी ने यह पहल की है।

Khadi Product

निजामुद्दीन स्टेशन पर स्टाल के दौरे के दौरान मंत्री ने KVIC के अधिकारियों को Khadi Product की रेंज और मूल्य सूची को प्रमुखता से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को आकर्षित किया जा सके।

उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे खादी को अपने उपभोक्ता आधार में नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी और खादी कारीगरों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए एक बड़ा विपणन मंच मिलेगा।

बिक्री स्टॉलों के जरिये रेल-यात्रियों को Khadi Product खरीदने का मिलेगा मौका

उल्लेखनीय है कि 75 रेलवे स्टेशनों में नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई, नागपुर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, अम्बाला कैंट, ग्वालियर, भोपाल, पटना, आगरा, लखनऊ, हावड़ा, बेंगलुरू, एर्नाकुलम और अन्य रेलवे स्टेशन शामिल हैं। स्टेशनों के इन स्टॉलों पर खादी और ग्रामीण उद्योगों के उत्पाद, जैसे कपड़े, सिले-सिलाये कपड़े, खादी प्रसाधन, खाद्य-पदार्थ, शहद, मिट्टी के पात्र आदि उपलब्ध हैं।

Also Read: मोदी ने e-RUPI को किया लॉन्च, डिजिटल पेमेंट करना होगा और आसान

इस प्रदर्शनी और बिक्री स्टॉलों के जरिये देश के तमाम रेल-यात्रियों को स्थानीय Khadi Product को खरीदने का मौका मिलेगा, खासतौर से सफर के दौरान रास्ते में पड़ने वाले इलाके या राज्य के अपने उत्पादों को। इस पहल से खादी के कारीगरों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें बेचने का बड़ा मंच मिलेगा।

KVIC के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि रेलवे और केवीआईसी के इस संयुक्त प्रयास से खादी के कारीगरों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, “इन 75 रेलवे स्टेशनों के खादी स्टॉलों के प्रति बड़ी संख्या में खरीदार आकर्षित होंगे और इस तरह खादी उत्पादों की विस्तृत किस्मों को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी। इसके जरिये न सिर्फ “स्वदेशी” की भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सरकार की “वोकल फॉर लोकल” पहल को भी आधार मिलेगा।

Related posts

PM ने स्टार्टअप इंडिया के लिए की एक हजार करोड़ के सीड फंड की घोषणा

Buland Dustak

कोकोपीट खाद की तकनीक अपनाएं गन्ना किसान, बदलेगी किस्मत

Buland Dustak

भारत की दिव्यता और दर्शन में हैं राम: नरेन्द्र मोदी

Buland Dustak

देश के सात राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, दिल्ली में भी बढ़ा खतरा

Buland Dustak

​सैन्य खर्च के मामले में अमेरिका और चीन के बाद ​भारत ​तीसरे नंबर पर

Buland Dustak

पीएम मोदी वाराणसी दौरा, कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष को अपनी काशी को सौंपा

Buland Dustak