26.1 C
New Delhi
March 29, 2024
देश

स्विच दिल्ली कैंपेन: केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के चलते किया लांच

-स्विच दिल्ली कैंपेन से इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यहां स्विच दिल्ली कैंपेन लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने एक डिजिटल प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष अगस्त माह में हमने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई गई थी। इसे दुनिया की सबसे अच्छी पॉलिसी में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि इसके तहत हमने अपने लिए एक बड़ी सोच रखी है कि हमें वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण को कम करना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारा लक्ष्य है, 2024 तक होने वाली वाहनों की खरीद में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दो पहिया या तीन पहिया वाहनों पर करीब 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।

अरविंद केजरीवाल इलेक्ट्रिक व्हीकल

चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार डेढ़ लाख तक की सब्सिडी दे रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये सब्सिडी गाड़ी खरीदने के तीन दिन के भीतर सम्बंधित व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई रोड टैक्स या कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गाड़ियों के लिए दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस स्विच दिल्ली पॉलिसी की घोषणा के बाद से दिल्ली में 6000 इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे जा चुके हैं। यह अभी पर्याप्त नहीं है, इसे हमें जन आंदोलन बनाना है और इसके लिए हम आज से स्विच दिल्ली कैंपेन शुरू कर रहे हैं। इसके जरिए दिल्ली वालों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

युवाओं से खास अपील

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मॉल, सिनेमाघर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वालों से अपील की। उन्होंने कहा कि आप अपने परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाएं। इसके अलावा युवाओं से मुख्यमंत्री ने खास अपील की कि अपनी पहली गाड़ी के रूप में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल ही लें।

यह भी पढ़ें: IIT ने तैयार किया 20 पैसा/किमी दर से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होप

Related posts

इसरो ने फिर रचा इतिहास, PSLV-C49 से 10 उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

Buland Dustak

नैनीताल में छाये ऐसे पटाखे जो फूटते नहीं, रिश्तों में मिठास घोलते हैं

Buland Dustak

रूस में चीन और पाकिस्तान के साथ भारत करेगा युद्धाभ्यास

Buland Dustak

गुलाम नबी आजाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता का अब तक का सियासी सफर

Buland Dustak

पुस्तक ‘गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा’ का लोकार्पण

Buland Dustak

भूकंप के तेज झटकों से कांपा दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत

Buland Dustak