35.1 C
New Delhi
March 29, 2024
देश

गौतम पाण्डेय बने फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन एएफपीसीएल के चेयरमैन

सीवान,14 फरवरी ( हि.स.)सोमवार को फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ अग्रभूमि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एएफपीसीएल ) के निदेशक मंडल की बैठक शहर के महादेवा स्थित कंपनी के कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से एएफपीसीएल के चेयरमैन के रूप में निदेशक गौतम पाण्डेय को निर्वाचित किया गया।

गौतम पाण्डेय

इस मौके पर नव-निर्वाचित चेयरमैन गौतम पाण्डेय ने बताया कि उनकी मुख्य प्राथमिकता कम्पनी का शेयरधारक विस्तार तीव्र गति से करना, उद्यम स्थापना करना, कंपनी के कारोबार का असीमित विकास व विस्तार करना तथा कंपनी को सम्मानजनक लाभ की स्थिति में लाना है ताकि सभी शेयर धारकों को नियमित रूप से कंपनी का लाभांश वितरित किया जा सके। पाण्डेय ने सर्वसम्मति से निर्वाचन के लिए सभी निदेशकों के प्रति आभार प्रकट किया.

बैठक के दौरान एएफपीसीएल के सीईओ मनोज मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) व उत्पादक संगठन संवर्द्धन संस्थान परफेक्ट विज़न द्वारा एफपीओ एएफपीसीएल के स्थायित्व, उद्यम स्थापना, कारोबार के विकास व विस्तार के लिए कई तरह से सहायता व मार्गदर्शन प्रदान की जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि निदेशक मंडल उक्त सहायता व मार्गदर्शन का उपयोग कंपनी के सुदृढ़ीकरण,विधिक रूप से संचालन और त्वरित व समग्र उत्थान में करे।

बैठक में कारोबार विस्तार हेतु नाबार्ड द्वारा स्वीकृत अनुदान सहायता के नियम व शर्तों पर सहमति, नैब – किसान को प्रेषित ऋण प्रस्ताव में आई अडचने दूर करने, हल्दी उद्यम सम्बन्धी प्रशिक्षण,एक्सपोजर विजिट, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण व सब्जियों सहित विविध प्रकार के कारोबार के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस अवसर पर निदेशक राजीव रंजन सिंह,उमाशंकर साह,अमित कुमार,शशिरंजन व नीलू द्विवेदी सहित सभी निदेशक उपस्थित हुए।

Read More:- मेयर सुशीला कंवर ने किया 362.33 करोड़ का बजट पेश

Related posts

जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास तेज करने की जरूरत

Buland Dustak

Cooperative Conference: देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जोर

Buland Dustak

​अपने अंतिम सफर पर निकला आईएनएस विराट

Buland Dustak

राहुल ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया ‘शक्ति का स्वरूप’

Buland Dustak

रमेश पोखरियाल व स्मृति ईरानी ने ‘टॉयकैथॉन 2021’ का किया उद्घाटन

Buland Dustak

​भारत-चीन ने पैंगोंग झील पर फायरिंग रेंज में तैनात किये टैंक

Buland Dustak